उद्धव ठाकरे बोले: पीएम केयर फंड व नागपुर को पानी में डुबोने वाले विकास पुरुष की जांच हो

पीएम केयर फंड व नागपुर को पानी में डुबोने वाले विकास पुरुष की जांच हो
सत्ता पक्ष पर नाधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शिव सेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई मनपा के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर जारी चर्चाओं के बीच कहा कि, सरकार ने मुंबई समेत राज्य की सभी मनपा की जांच करनी चाहिए। कोरोनाकाल में बने पीएम केयर फंड व नागपुर को पानी में डुबोकर दिखाने वाले विकास पुरुष की भी जांच करने की भी उन्होंने मांग की। विधान भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ठाकरे ने कहा कि, झूठे आरोप लगाएंगे, तो हम सही जानकारी सामने लाएंगे।

भुजबल पर लगाए आरोप वापस लेना, चमत्कार : उन्होंने कहा- ईडी ने मंत्री भुजबल पर लगाए आरोप वापस ले लिए। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है आैर ऐसा चमत्कार सभी के साथ हो, ऐसी भगवान से कामना करता हूं। भाजपा का साथ देने पर लोग इस तरह क्लीन हो जाते हैं। मंत्री भुजबल के पास जाकर पेढ़े खाऊंगा। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के यहां जाकर भोजन करुंगा, पर मिर्ची कम।

महाराष्ट्र में भी सस्ता हो सिलेंडर : उन्होंने सवाल किया कि, महाराष्ट्र ने ऐसा क्या गलत किया कि यहां सिलेंडर महंगा है। चुनाव का इंतजार किए बगैर केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में सिलेंडर सस्ता करना चाहिए। इसी तरह पड़ोसी राज्य के लोगों को मुफ्त में अयोध्या ले जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन कराने की घोषणा हुई। राज्य के लोगों को भी सरकार को मुफ्त में अयोध्या ले जाना चाहिए।

केसरकर के बयान का विरोध : शिव सेना (उद्धव) ने शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर द्वारा सुनवाई के दौरान बालासाहब ठाकरे के संबंध में दिए गए बयान का विरोध किया है। उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिव सेना नेता अनिल परब ने बताया कि, शिव सेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे का निधन 2012 में हुआ। दीपक केसरकर 2014 में शिव सेना में शामिल हुए थे। उन्हें शिव सेना के बारे में पता नहीं आैर क्रॉस एक्जामिन के दौरान केसरकर का बालासाहब के बारे में गलत बयानबाजी करना ठीक नहीं है। शिव सेना ने उनके बयान की निंदा करते हुए उन्हें गद्दार कहा।

Created On :   13 Dec 2023 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story