सम्मान: सहायक आयुक्त कार्यालय को ‘आईएसओ’ नामांकन

सहायक आयुक्त कार्यालय को ‘आईएसओ’ नामांकन
  • ज्येष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया अलग कक्ष
  • दिव्यांग और तृतीयपंथियों के लिए स्वतंत्र प्रसाधन गृह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज कल्याण नागपुर कार्यालय के सहायक आयुक्त कार्यालय को आईएसओ नामांकन प्राप्त हुआ है। आईएसओ अंतरराष्ट्रीय मानक संस्था है। यह अलग-अलग देशों के मानक संगठनों के प्रतिनिधि से बना है। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन उत्पादन और सेवा के लिए मानक प्रधान करती है। आईएसओ उत्पादन और सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित, सुरक्षित और विश्वसनीय गुणवत्ता है या नहीं? यह भी निर्धारित करती है। इन मानकों पर खरा पाए जाने पर सहायक आयुक्त कार्यालय को आईएसओ प्रमाणपत्र दिया गया है।

एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी : सहायक आयुक्त, समाज कल्याण कार्यालय का चेहरा-मोहरा बदला है। नागपुर जिले में पहली बार ज्येष्ठ नागरिकों के लिए कार्यालय में ज्येष्ठ नागरिक कक्ष बनाया गया है। नागपुर जिले के वरिष्ठ नागरिकों की समस्या उक्त कार्यालय के जरिए समुपदेशन द्वारा हल करने का काम नियमित रूप से िकया जाता है। इन योजनाओं के सविस्तार जानकारी वाले फलक दर्शनी क्षेत्र में लगाए गए हैं। विभाग द्वारा विविध लोक कल्याणकारी योजना क्रियान्वित की जाती है। उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सभी योजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से कार्यालय में लगाई गई है, जिस कारण सभी योजनाओं का क्रियान्यवन होने में आसानी हो गई है। विशेषत: दिव्यांग व तृतीयपंथी के लिए स्वतंत्र प्रसाधन गृह उपलब्ध कराए गए हैं।


Created On :   30 Nov 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story