- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के गोरेवाडा में रौनक बढ़ाएंगे...
वन्यजीव: नागपुर के गोरेवाडा में रौनक बढ़ाएंगे जयपुर से आए भेड़िए व लकड़बग्घा
- 2 भालुओं की संख्या भी बढेगी, भेजे जाएंगे दो बाघ
- गोरेवाड़ा में जंगल सफारी और भी ज्यादा घूमने लायक
- एक नर व एक मादा बाघिन को जयपुर भेजा जाएगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के गोरेवाड़ा जू में अब भेड़िए व लकड़बग्घा भी रौनक बढ़ाने वाले हैं। प्रशासन ने एक करार के तहत जयपुर में दो बाघ भेजकर इसके बदले यहां से दो भेड़िए , दो लकड़बग्घे व दो भालू को लाने का निर्णय लिया है। ऐसे में गोरेवाड़ा में जंगल सफारी और भी ज्यादा घूमने के लिए काफी रोचक होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि नागपुर के पास ही बने अंतराष्ट्रीय स्तर का गोरेवाड़ा जू हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है, यहां कुल चार जंगल सफारी बनाई गई है। जिसमें भालू, तेंदुए, बाघ व हरबीओवर सफारी शामिल है। प्रति दिन लोग सुबह 9 से शाम 6 बजे तक यहां घूमने आते हैं। एसी बसों के माध्यम से सैलानियों को यहां घुमाया जाता है। लेकिन अभी तक यहां भेड़िए या लकड़बग्घा देखने नहीं मिल रहा है। लेकिन अब यहां पर यह दोनों वन्यजीव को देखने का मौका मिलने वाला है। इसके लिए गोरेवाडा ट्रीटमेंट सेंटर में रखे एक नर व एक मादा बाघिन को जयपुर भेजा जाने वाला है। जिससे बदले में उक्त वन्यजीवों को यहां लाया जाएगा। बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद सैलानियों को यह नये वन्यजीव यहां दिखने वाले हैं।
इंडियन सफारी होगी मॉडीफाइ : वर्तमान स्थिति में यहां जो इंडियन सफारी है। इसमें चार ही क्षेत्र हैं। जहां पहले से लेपर्ड, भालु व हरीबीओवर रखे गये हैं। लेकिन अब यहां पर भेड़िए व लकड़बग्घा आनेवाला है। जिसके कारण इसे मोडीफाइ कर क्षेत्र बढ़ाये जानेवाले हैं। ताकि नये आनेवाले वन्यजीवों को यहां स्वतंत्र तरीके से रखा जा सके। जयपुर से दो नये भालू यहां आयेंगे, उन्हें वर्तमान में जो चार भालू यहां है, उन्हीं के साथ रखा जाएगा।
जू को बढ़ाने के लिए लगातार वन्यजीवों को लाया जा रहा है। जिसमें अब अगले चरण में जयपुर से 2 लकड़बग्घे व 2 भेड़िए के साथ भालू को लाने की तैयारी की गई है। इसके बदले हमारी ओर से 2 बाघों को जयपुर भेजा जाएगा। - एस. भागवत, व्यवस्थापक, गोरेवाड़ा प्रकल्प, नागपुर
Created On :   18 July 2024 2:37 PM IST