शिक्षा: परीक्षा का अभी पता नहीं संचालित करने एजेंसी तय , साल बर्बाद होने का खतरा

परीक्षा का अभी पता नहीं संचालित करने एजेंसी तय , साल बर्बाद होने का खतरा
  • बार्टी, सारथी व महाज्योति के प्रतिभागियों के लिए होगी कॉमन एंट्रेंस
  • एंट्रेस परीक्षा की तारीख तय नहीं
  • नियोजन नहीं होने से बढ़ी चिंता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने बार्टी, सारथी, महाज्योति व टीआरटीआई के माध्यम से ली जाने वाली एंट्रेस परीक्षा की नीतियों में बदलाव करते हुए टीआरटीआई को परीक्षा संचालित करने की जिम्मेदारी दी, लेकिन परीक्षा कब ली जाएगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का टाइमटेबल जारी हो गया, ऐसे में प्रतिभागियों का साल बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है।

मुफ्त में कोचिंग उपलब्ध कराई जाती थी : बार्टी, सारथी, महाज्योति व टीआरटीआई की तरफ से एजेंसियां तय करके अलग-अलग परीक्षा ली जाती थीं। इस एंट्रेंस परीक्षा में पास हुए प्रतिभागियों को मुफ्त में कोचिंग उपलब्ध कराई जाती थी। इसी तरह कोचिंग के दौरान सरकार की तरफ से संबंधित प्रतिभागियों को मानधन भी दिया जाता था। एंट्रेस परीक्षा की जिम्मेदारी अलग-अलग एजेंसियों को देने की बजाय सरकार ने टीआरटीआई को सामूहिक रूप से एंट्रेस परीक्षा संचालित करने की जिम्मेदारी दी। इधर, केंद्रीय चयन आयोग ने जो टाइमटेबल जारी किया है, उसके मुताबिक सिंतबर 2024 से कर्मचारी भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा शुरू होगी। अभी तक एंट्रेस परीक्षा की तारीख तय नहीं हुई। ऐसे में कोचिंग कब शुरू होगी आैर प्रतिभागी कैसे परीक्षा में बैठ सकेंगे इस बारे में कोई नियोजन नहीं है।

चुनाव ने बढ़ा दी टेंशन : लोक सभा चुनाव की आचार संहिता 6 जून तक लागू है। ऐसे में सामूहिक एंट्रेंस परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में हो सकेगी। इसके बाद नतीजे जारी होंगे। पात्र प्रतिभागियों को कोचिंग का मौका ही नहीं मिल सकेगा। सरकार ने जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क कोचिंग व मानधन की कई योजनाएं चलाने का ढिंढोरा तो पीट दिया, लेकिन इसका लाभ मिलता नहीं दिख रहा। अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने टीआरटीआई को जिम्मेदारी दी है। सरकार जब आदेश देगी तभी कॉमन एंट्रेस परीक्षा हो सकेगी।


Created On :   3 May 2024 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story