नए साल में गोरेवाड़ा इंडियन सफारी में आएंगे नए मेहमान

नए साल में गोरेवाड़ा इंडियन सफारी में आएंगे नए मेहमान
3 फीट का अफ्रीकन तोता होगा आकर्षण का केंद्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर का गोरेवाड़ा जू में नए साल में नए मेहमान आने वाले हैं, जिसमें इंडियन सफारी में शामिल होने के लिए स्पैम डीयर से लेकर 3 फीट का तोता रहने वाला है। सभी को लखनऊ से लाया जाने वाला है। दिसंबर में ही इन्हें लाया जाना था, लेकिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के कारण जनवरी के पहले सप्ताह तक यह आ जाएंगे।

10 से ज्यादा वन्यजीव लाए जाएंगे : गोरेवाड़ा जू में वर्तमान स्थिति में इंडियन सफारी शुरू है, जिसमें चार सफारी हैं। इसमें शाकाहारी वन्यजीवों की सफारी है। इसमें सांबर, हिरण और नीलगाय हैं। इसके अलावा बारकिंग डीयर भी शामिल हैं। जल्द ही यहां उत्तर भारत में पाए जाने वाले स्पैम डीयर व हिमालय में पाए जाने वाले हॉग डीयर शामिल होने वाले हैं। दोनों प्रजाति के कुल 10 से ज्यादा वन्यजीव लाए जाएंगे। इसके अलावा यहां 3 फीट का तोता ( मकाउ) लाया जाने वाला है, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने वाला है। इसके अलावा पेटेंड स्कॉर्ट (पक्षी) भी लाया जाएगा।

Created On :   29 Dec 2023 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story