- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जेईई-मेन एग्जाम के परिणाम हुए घोषित...
सफलता: जेईई-मेन एग्जाम के परिणाम हुए घोषित , नीलकृष्णा ने पूरे 300 स्कोर किए हासिल
- अवंतिका बोरकर ने भी 99.29 स्कोर हासिल किये
- नीलकृष्णा पिछले दो साल से एलन नागपुर का क्लासरूम स्टूडेंट
- मृणाल वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर हासिल कर महाराष्ट्र स्टेट में टाॅप किया था
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम घोषित किया है। इसमें एलन नागपुर के छात्र नीलकृष्णा ने 300 में से पूरे 300 अंक हासिल किया है। अवंतिका बोरकर ने भी 99.29 स्कोर हासिल किया है।
दूसरी बार परफेक्ट स्कोर : एलन नागपुर के सेंटर हेड आशुतोष हिसारिया ने बताया कि नीलकृष्णा ने पूरे अंक प्राप्त कर परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। नीलकृष्णा पिछले दो साल से एलन नागपुर का क्लासरूम स्टूडेंट है। ऐसा दूसरी बार हुआ है किसी विद्यार्थी ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। इससे पूर्व मृणाल वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर हासिल कर महाराष्ट्र स्टेट में टाॅप किया था। इसी प्रकार मोहम्मद सूफियान ने 99.999 परसेन्टाइल स्कोर हासिल किए हैं।
सूफियान भी पिछले पांच साल से एलन नागपुर के स्टूडेंट है। इसके अलावा चार विद्यार्थियों ने 99.99 परसेन्टाइल से ज्यादा, 12 विद्यार्थियों ने 99.90 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा, 67 विद्यार्थियों ने 99 परसेन्टाइल, 94 विद्यार्थियों ने 98 परसेन्टाइल, 191 विद्यार्थियों ने 95 परसेन्टाइल एवं 310 विद्यार्थियों ने 90 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा स्कोर हासिल किए हैं। इसी प्रकार आठ विद्यार्थियों ने फिजिक्स, चार ने कैमिस्ट्री एवं तीन विद्यार्थियों ने मैथ्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। संस्था के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसमें 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। सफल छात्रों का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है।
Created On :   14 Feb 2024 5:35 PM IST