- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नासुप्र का अनेक सोसायटी में...
नागपुर: नासुप्र का अनेक सोसायटी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
- कई पक्के अनधिकृत निर्माणकार्य तोड़े
- यहां से हटाया अतिक्रमण
- अनधिकृत निर्माणकार्यों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सुधार प्रन्यास द्वारा अनधिकृत निर्माणकार्यों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई नववर्ष के पहले दिन भी जारी रही। सोमवार को अनेक इलाकों में बुलडोजर चलाकर पक्के निर्माणकार्य तोड़े गए।
यहां से हटाया अतिक्रमण
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नासुप्र के विभागीय कार्यालय (पश्चिम) द्वारा मौजा गोरेवाड़ा में शशिकांत को-ऑप. हाउसिंग सोसायटी द्वारा 9 मीटर चौड़े रास्ते पर अतिक्रमण किया गया था। नासुप्र ने रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा। इसके अलावा खसरा क्र.-93 (पार्ट), 36.00 मीटर रिंग रोड की उत्तर दिशा की जगह पर अतिक्रमण, खसरा क्र.-33 (पार्ट), पांधन रास्ते के पूर्व में किया गया अतिक्रमण, नटराज को-ऑप. हाउसिंग सोसायटी के भूखंड क्र.-60, 65, 66 को नोटिस दिए गए थे, इन सभी का अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माणकार्य हटाया गया। इसी तरह प्रसाद-प्रभु को-ऑप. हाउसिंग सोसाटी के भूखंड क्र.-50 आदि का अनधिकृत निर्माणकार्य व अतिक्रमण हटाया गया।
पुलिस बंदोबस्त में की गई कार्रवाई
महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 अंतर्गत नागपुर सुधार प्रन्यास के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते और मानकापुर पुलिस स्टेशन के बंदोबस्त में कार्रवाई की गई। कार्रवाई नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन व महाव्यवस्थापक विजया बनकर, अधीक्षक अभियंता प्रशांत भांडारकर के निर्देश पर की गई। कार्रवाई में विभागीय अधिकारी संदीप राऊत, सहायक अभियंता अश्विन तामगाड़गे, समन्वय अधिकारी सुयोग रामटेके सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   2 Jan 2024 8:39 PM IST