Nagpur News: यात्रियों को राहत, इस महीने तीन एक्सप्रेस गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार

यात्रियों को राहत,  इस महीने तीन एक्सप्रेस गाड़ियों की बढ़ेगी रफ्तार
  • इंटरसिटी, शिवनाथ व जनशताब्दी में लगेंगे एलएचबी कोच
  • अतिरिक्त कोच जोड़ने से बढ़ेगी सुविधा

Nagpur News रेल गाड़ियों को समय के साथ अपडेट किया जा रहा है। जिसमें अब ट्रेनों में आईएफसी कोच को बदलकर एलएचबी कोच लगाने का काम शुरू है। इसी में दपूम रेलवे नागपुर मंडल से गुजरनेवाली 3 एक्सप्रेस गाड़ियों में इसी महीने में एलएचबी कोच लगाये जाएंगे। जिससे एक ओर गाड़ियों को तेजी मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा में भी इजाफा होनेवाला है।

रेल इतिहास को टटोलें तो पहले भापवाले इंजन, फिर डीजल इंजन और अब इंलेक्ट्रीक इंजन के माध्यम से गाड़ियों को मीलों तक दौड़ाया जाता है। इसी तरह पहले नैरोगेज फिर मीटर गेज और अब ब्राडगेज पटरियों में बदलाव हुआ है। लेकिन आज भी पुराने तरीकों से आईएफसी कोच से ही ट्रेनों को चलाया जाता है। यह कोई पटरियों पर तेजी से दौड़ने में सक्षम नहीं है। इन कोच को एकाकी रोकने पर यह एक दूसरे के उपर चढ़ जाते हैं, जिससे हादसे कई बार बहुत बड़े हो जाते हैं। ऐसे में रेलवे की ओर से पारंपारिक इन कोच को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में अब नागपुर मंडल की गाड़ियों में भी बदलाव किया जा रहा है। इस महीने की बात करें तो दपूम रेलवे नागपुर मंडल की 3 एक्सप्रेस गाड़ी जिसमें शिवनाथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच में बदलाव किया जा रहा है।

इन गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से पुराने पारंपरिक कोच के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दपूम रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने कहा कि एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है। रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है, जो सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है। आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा अब स्लीपर कोच के यात्रियों के सुविधा में विस्तार करते हुए स्थायी रूप से अब शिवनाथ, इंटरसिटी तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जा रहा है।

इस तरह होगा बदलाव : 14 अप्रैल से गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटर सिटी एक्सप्रेस तथा 18239/18240 शिवनाथ एक्सप्रेस में एवं 15 अप्रैल से गाड़ी संख्या 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच सहित कुल 22 एलएचबी कोच ( 01 जनरेटर/लगेज वन, 01 एसएलआर, 04 सामान्य, 07 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 01 एसी थ्री इकॉनामी, 02 एसी-टू ,01 फर्स्ट एसी श्रेणी ) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी क्र. 2070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस में 13 अप्रैल तथा गाड़ी क्र. 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से एक अतिरिक्त नॉन एसी चेयर कार सहित कुल 19 कोच (01 जनरेटर/लगेज वन, 01 एसएलआर, 14 नॉन एसी चेयर कार सामान्य, 03 एसी चेयर कार ) की सुविधा प्रदान की जा रही है।


Created On :   3 April 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story