Nagpur News: साइबर पुलिस थाने में बनेगी हाईटेक डेस्क, एक साथ दर्ज होंगी 10 एफआईआर

साइबर पुलिस थाने में बनेगी हाईटेक डेस्क, एक साथ दर्ज होंगी 10 एफआईआर
  • जल्द आधुनिक सुविधा से लैस कमरे में बैठेंगे कर्मचारी
  • काम करने में होगी आसानी, भीड़ भी कम होगी

Nagpur News शहर का साइबर पुलिस थाना अब और हाईटेक होने जा रहा है। साइबर थाने में एक ही शिकायत डेस्क होने से लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन अब यह भीड़ कम हो जाएगी, क्योंकि जल्द ही थाने के एक कमरे में आधुनिक सुविधा से लैस हाईटेक डेस्क बनाई जा रही है। इस डेस्क पर एक साथ 10 पीड़ितों की शिकायत दर्ज हो सकेगी। साइबर थाने में हर रोज साइबर अपराध से जुड़े करीब 50 मामले पहुंचे रहे हैं, जिसमें युवाओं के साथ फ्रॉड से जुड़े मामले सबसे अधिक हैं। सूत्रों के अनुसार 50 मामलों में 30 मामले महिला व युवतियों से जुड़े होने की जानकारी साइबर पुलिस थाने ने दी है।

रोज फ्रॉड और उत्पीड़न की 50 शिकायतें : महिला उत्पीड़न से जुडी 20 शिकायतें हर रोज पहुंच रही हैं, जिसमें ब्लैकमेल करने, पैसे की उगाही, फोटो वायरल करने की धमकी देने जैसे मामलों का समावेश रहता है। कई बार महिलाएं जानकारी देने में संकोच करती हैं, लेकिन अब महिला पुलिसकर्मी हीं महिलाओं के मामले में पूछताछ कर शिकायत दर्ज करेंगी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीधे एफआईआर दर्ज होगी।

10 कम्प्यूटर मंजूर : पुलिस आयुक्तालय ने 10 नए कम्प्यूटर साइबर पुलिस थाने के लिए मंजूर किए हैं। थाने के निरीक्षक बलिराम सुतार के अनुसार यह कम्प्यूटर हाईटेक डेस्क के लिए दिए गए हैं। वर्तमान में एक ही डेस्क पर कम्प्यूटर होने से एक बार में एक ही शिकायत ली जाती है, जिससे शिकायतकर्ताओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन अब 10 लोगों की शिकायतें एक साथ ली जा सकेंगी। इससे थाने में लगने वाली भीड़ कम हो जाएगी।

महिला कर्मचारियों को मिलेगी जिम्मेदारी : नई हाईटेक डेस्क पर महिलाकर्मी की ड्यूटी होगी, जिससे महिलाओं और युवतियों को शिकायत दर्ज कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। वह शिकायत दर्ज कराते समय महिला पुलिसकर्मियों से बेझिझक बोल सकेंगी।

लॉकअप का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा : साइबर थाने में जल्द ही लॉकअप के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। वर्तमान में सदर छावनी, पटेल बंगले में साइबर पुलिस थाना चलाया जा रहा है। इस थाने का ढांचा ऐसा बनाया गया है कि, वह थाना नहीं लगता है।

साइबर पुलिस के अधिकारी भी चाहते हैं कि, उन्हें साइबर थाना ऐसी जगह पर बनाकर दिया जाए, जहां महिला और पुरुष लॉकअप की सुविधा हो, ताकि किसी आरोपी को गिरफ्तार करने पर दूसरे थानों के लॉकअप में रखने के लिए निर्भर न होना पड़े।

Created On :   26 March 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story