- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पतंगबाजी के चक्कर में दो मंजिला...
Nagpur News: पतंगबाजी के चक्कर में दो मंजिला मकान से नीचे गिरा बालक
- मामा के घर पर पतंग उड़ाते समय हुई घटना
- संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
Nagpur News पतंगबाजी का शौक जानलेवा साबित होता है, यह बात सभी को पता होने के बाद इस शौक से दूर नहीं हो पाते हैं। हुडकेश्वर इलाके के सावरबांधे ले आउट परिसर में एक 12 वर्षीय पतंग उड़ाने के चक्कर में मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जख्मी बालक हर्षल हितेश खवास (12) का उपचार मेडिकल चौक के एक अस्पताल में शुरू है। उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
अस्पताल में भर्ती : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर्षल खवास अपने मामा के घर सावरबांधे ले आउट हुडकेश्वर में गया था। वह गत 3 जनवरी को मामा के घर की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था। उसके शरीर का न जाने कैसे संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। उसे बेहोशी की हालत में परिजन मेडिकल चौक के पास अस्पताल में भर्ती किया है।
शहर में पतंग उड़ाने के चक्कर में इमारत से गिरने की इस वर्ष में यह पहली घटना सामने आई है। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार आनेवाला है। पुलिस की ओर से नायलॉन मांजा को लेकर विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   8 Jan 2025 1:09 PM IST