Nagpur News: निवेश के नाम पर दंपति ने दोस्त को ही लगाई 7.63 करोड़ की चपत

निवेश के नाम पर दंपति ने दोस्त को ही लगाई 7.63 करोड़ की चपत
  • एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज
  • 35 प्रतिशत लाभ का दिया झांसा
  • लालच में आकर गंवाई बड़ी रकम

Nagpur News कंपनी में निवेश करने पर 35 प्रतिशत का लाभ मिलने का झांसा देकर एक दंपति (बंटी और बबली) ने अपने ही एक दोस्त को करीब 7 करोड़ 63 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपी जयंत गुलाबराव सुपारे और उसकी पत्नी केशरी जयंत सुपारे के खिलाफ एमआईडीसी थाने में जितेंद्र नरहरि जोशी (41) वेदांत अपार्टमेंट, त्रिमूर्तिनगर (रिंग रोड, प्रतापनगर) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे लिया झांसे में : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र जोशी और जयंत सुपारे दोस्त हैं। जयंत सुपारे और उसकी पत्नी किशोरी सुपारे की वोल्टॅम्प पावर टेक कंपनी नामक इलेक्ट्रिक अल्युमिनियम कंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट बनाने की कंपनी है। जितेंद्र जोशी काे जयंत सुपारे ने अपनी कंपनी में निवेश करने पर 35 प्रतिशत का लाभ का झांसा दिया।

झांसे में आकर जोशी और दोस्तों ने सुपारे दंपति की कंपनी में 30 जून 2024 को करीब 7 करोड़ 63 लाख का निवेश कर दिया। समय पूरा हुआ तो जोशी और दोस्तों ने पैसे वापस मांगे। लगातार टालमटोल करने से परेशान होकर जितेंद्र जोशी ने आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के पास शिकायत कर दी। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है।

Live Updates

  • 3 Jan 2025 12:24 PM IST

    आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

     कंपनी में निवेश करने पर 35 प्रतिशत का लाभ मिलने का झांसा देकर एक दंपति (बंटी और बबली) ने अपने ही एक दोस्त को करीब 7 करोड़ 63 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपी जयंत गुलाबराव सुपारे और उसकी पत्नी केशरी जयंत सुपारे के खिलाफ एमआईडीसी थाने में जितेंद्र नरहरि जोशी (41) वेदांत अपार्टमेंट, त्रिमूर्तिनगर (रिंग रोड, प्रतापनगर) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   3 Jan 2025 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story