- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- समझ से परे - नागपुर के कार चालक को...
Nagpur News: समझ से परे - नागपुर के कार चालक को आया औरंगाबाद के ट्रक का चालान

- गिरोह सक्रीय होने का संदेह
- परीवहन एप पर मिला चालान
- चालान प्रक्रिया समझ से परे
Nagpur News. उपराजधानी में रहनेवाले एक कार चालक को औरंगाबाद आरटीओ की ओर से ऑनलाइन चालान भेजा गया है। जिसे देख खुद कार चालक भी दंग रह गया है। दरअसर यह चालान एक ट्रक का है। ट्रक फोटो प्रूफ के तौर पर दिखाई गई है। जिसमें कार चालक की कार का नंबर दिखाई दे रहा है। ऐसे में कार चालक ने इस संबंध में शिकायत करने की तैयारी की है। महल में रहनेवाले अखिलेश चन्ने के पास एक कार है, उससे वे कहीं जाना-आना करते हैं। उन्होंने बताया कि, हाल ही में उन्होंने परिवहन एप पर अपनी गाड़ी का चालान चेक किया। जिसमें कार के कुछ चालान के अलावा एक चालान औरंगाबाद आरटीओ से भेजा गया है। जिसमें प्रूफ के तौर पर ट्रक का फोटो दिखाया गया है। जबकी इस ट्रक पर नंबर भी उन्हीं के गाड़ी का लिखा हुआ है। नंबर एमएच 40 सीएम 4278 था। यह देख वह दंग रह गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह शहर के बाहर है। लेकिन जैसे ही नागपुर आते है वह इसके खिलाफ शिकायत करने वाले हैं। ताकि इस बात को गंभीरता से लिया जाए और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं हो सके।
पहले भी होती रहा ऐसा
बता दे कि नागपुर शहर में इस तरह के कई मामले हुए है। जिसमें नागपुर शहर व ग्रामीण आरटीओ की ओर से वही यातायात विभाग की ओर से वाहनधारकों को अजब-गजब चालान आए हैं। जिसमें टूव्हीलर को फोर व्हीलर का चालान, फोर व्हीलर को ट्रक का चालान और फोर व्हीलर को हेल्मेट का चालान शामिल हैं, लेकिन यह शहर हद की में ही था। लेकिन उपरोक्त मामले में दूसरे जिले से चालान भेजा गया है। यही नहीं प्रूफ के तौर पर लगाई गई फोटो को देख लग रहा है. जौसे एडिट कर लगाई गई है। फोटो पर बारकोड़ लिखा आ रहा है। जबकी बारकोड़ खींची गई फोटो पर नहीं आता है। ऐसे में यह लापरवाही के साथ किसी गिरोह की ओर भी इशारा कर रहा है।
Created On :   20 March 2025 3:57 PM IST