- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु का...
Nagpur News: नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु का फरमान, बिना अनुमति नहीं होगा प्रोगाम
- विद्यापीठ में कार्यक्रमों पर सरकारी नियंत्रण की तैयारी
- कौन अतिथि होंगे, तय करने के लिए बनी समिति
Nagpur News विद्यापीठ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर सरकार द्वारा नियंत्रण की तैयारी की जा रही है। अब कार्यक्रमों में बुलाये जाने वाले अतिथियों के नाम कुलगुरु तय करेंगे। विभाग द्वारा कार्यक्रम में बुलाये जाने वाले अतिथियों के नाम तय करने प्र-कुलगुरु की अध्यक्षता में तीन लोगों की समिति बनाई गई है। विभागों को अब प्रमुख अतिथि के तौर पर निमंत्रित किए जाने वाले तीन लोगों के नाम समिति को भेजने होंगे।
समिति इन नामों की कुलगुरु से सिफारिश करेगी। कुलगुरु द्वारा अतिथियों का प्राधान्य क्रम तय किया जाएगा। पहला, दूसरा और तीसरा। पहला आने में असमर्थ होने पर दूसरे को और दूसरा आने में असमर्थ होने पर तीसरे को आमंत्रित करना होगा। तीसरा भी आने में असमर्थता जताता है तो कुलसचिव तत्काल कुलगुरु से सलाह लेंगे और नाम तय करेंगे। ऐसे में अब कुलगुरु की अनुमति बिना विभाग अतिथियों को सीधे बुला नहीं पाएंगे। जिस कारण कुलगुरु के जरिए सरकार द्वारा विद्यापीठ पर नियंत्रण करने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
सरकार की ओर से कसा जा रहा शिकंजा : फिलहाल सभी शिक्षा संस्थान सरकार के एजेंडे पर है। एबीवीपी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विद्यापीठ को अर्बन नक्सलियों से जोड़ते हुए शिक्षा संस्थानों को अराजकतावाद के बीजारोपण का सबसे बड़ा अड्डा बताया था। ऐसे में अब सरकार द्वारा विद्यापीठ में होने वाले कार्यक्रमों पर नियंत्रण करने की तैयारी शुरू हो गई है। कुलगुरु द्वारा गठित की गई समिति को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
नागपुर विद्यापीठ में अनेक विभाग और महाविद्यालय समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। इनके लिए वे कुलगुरु से अनुमति जरूर लेते थे, किंतु कौनसे अतिथि वक्ता को बुलाना है यह खुद तय करते थे। कई बार वक्ता के विचार सरकारी नीतियों की आलोचना वाले होते थे। सरकार और संघ समर्थक इससे असहज होते थे। इसे देखते हुए कई बार वरिष्ठों द्वारा कार्यक्रम रद्द करने का दबाव भी बनाया जाता है। अंतत: अब सरकार पर कुलगुरु के जरिए समिति बनाकर इन कार्यक्रमों पर नियंत्रण की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं।
Created On :   30 Jan 2025 4:18 PM IST