- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में अपार्टमेंट का हिस्सा...
Nagpur News: नागपुर में अपार्टमेंट का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत
- इमारत का निर्माणकार्य साल 1992 में हुआ
- छज्जे के गिरने को लेकर कोई भी ठोस कारण सामने नहीं आया
- काम करनेवाले और भिक्षा मांगने वाले रात में आकर सोते हैं यहां
Nagpur News शहर के आग्याराम मंदिर परिसर के समीप गंगा अपार्टमेंट इमारत का छज्जा गुरूवार की सुबह 7 बजे गिर गया। छज्जे के गिरने से नीचे सो रहे अजय अशोकराव इंगले नामक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। इमारत के नागरिकों की सूचना पर मनपा अग्निशमन विभाग के कॉटन मार्केट फायर स्टेशन के प्रभारी भगवान वाघ और मुख्यालय के आपदा अधिकारी सतीश रहाटे के नेतृत्व में मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। गणेशपेठ पुलिस की ओर से शव को मेडिकल अस्पताल में भेजा गया। प्राप्त जानकारी मुताबिक आग्याराम देवी मंदिर के समीप गंगा अपार्टमेंट में दुकान के समीप परिसर के इलाके के दो नागरिक रोजाना रात में सोने आते थे। मंगलवार की रात को भी वर्धा जिले के चांदोली (कोकड़ा) निवासी मृतक अजय अशोकराव इंगले अपने एक साथी के साथ सोने आया था। सुबह करीब 7 बजे के दौरान इमारत के छज्जे का हिस्सा गिरने से अजय इंगले नीचे दब गया। परिसर के नागरिकों की सूचना पर कॉटन मार्केट अग्निशमन दल के मंगेश गुजर, फायरमैन गणेश ठाकरे, उमाकांत काकड़े, गोपाल सूर्यवंशी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। गणेशपेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इमारत परिसर में रात गुजारते : गणेशपेठ पुलिस स्टेशन और अग्निशमन दल को प्राथमिक तौर पर गंगा अपार्टमेंट निवासी समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम डोकानिया से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला है कि 33 साल पुरानी इमारत का निर्माणकार्य साल 1992 में हुआ है। इमारत में करीब 10 फ्लैटधारक रहते हैं। इमारत में तत्कालीन मानकों के मुताबिक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। फिलहाल छज्जे के गिरने को लेकर कोई भी ठोस कारण सामने नहीं आया है। अन्य जिलों से आकर इलाके में काम करनेवाले और भिक्षा मांगने वाले रात में इमारत के परिसर में आकर सोते हैं। बुधवार की रात को भी दो लोग आकर सोये थे, सौभाग्य से दुर्घटना से थोड़ी देर पहले ही एक अन्य व्यक्ति उठकर बाहर चले जाने से जान बच गई।
जर्जर होने का अनुमान नहीं : अग्निशमन दल की ओर से गंगा अपार्टमेंट का प्राथमिक तौर मुआयना किया गया है। इस दौरान इमारत के जर्जर होने अथवा खतरनाक होने की पुष्टि नहीं हुई है। अग्निशमन विभाग से इमारत के प्रबंधन समिति के सचिव को बुलाकर आपदा इंतजामों की पूछताछ की जाएगी। इसके साथ हिस्से के ढहने को लेकर नोटिस देकर पूछताछ भी की जाएगी।
इमारत की सुरक्षा जांच होगी : प्राथमिक अनुमान में इमारत को जर्जर नहीं पाया गया है। बावजदू इसके इमारत में अग्निशमन और आपदा प्रबंधन उपाययोजना की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही हिस्से को ढहने को लेकर नोटिस भी दिया जाएगा। भगवान वाघ, अग्निशमन अधिकारी, कॉटन मार्केट फायर स्टेशन
Live Updates
- 2 Jan 2025 2:41 PM IST
आग्याराम मंदिर परिसर के समीप घटना
आग्याराम मंदिर परिसर के समीप गंगा अपार्टमेंट इमारत का छज्जा गुरूवार की सुबह 7 बजे गिर गया। छज्जे के गिरने से नीचे सो रहे अजय अशोकराव इंगले नामक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। इमारत के नागरिकों की सूआग्याराम मंदिर परिसर के समीपचना पर मनपा अग्निशमन विभाग के कॉटन मार्केट फायर स्टेशन के प्रभारी भगवान वाघ और मुख्यालय के आपदा अधिकारी सतीश रहाटे के नेतृत्व में मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। गणेशपेठ पुलिस की ओर से शव को मेडिकल अस्पताल में भेजा गया। प्राप्त जानकारी मुताबिक आग्याराम देवी मंदिर के समीप गंगा अपार्टमेंट में दुकान के समीप परिसर के इलाके के दो नागरिक रोजाना रात में सोने आते थे। मंगलवार की रात को भी वर्धा जिले के चांदोली (कोकड़ा) निवासी मृतक अजय अशोकराव इंगले अपने एक साथी के साथ सोने आया था। सुबह करीब 7 बजे के दौरान इमारत के छज्जे का हिस्सा गिरने से अजय इंगले नीचे दब गया। परिसर के नागरिकों की सूचना पर कॉटन मार्केट अग्निशमन दल के मंगेश गुजर, फायरमैन गणेश ठाकरे, उमाकांत काकड़े, गोपाल सूर्यवंशी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर शव को बाहर निकाला गया। गणेशपेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   2 Jan 2025 2:39 PM IST