Nagpur News: नागपुर मनपा बनाएगी अचल संपत्ति का डेटा बैंक

नागपुर मनपा बनाएगी अचल संपत्ति का डेटा बैंक
  • जिओ मैपिंग, जिओ टैगिंग, जिओ फेंसिंग की जाएगी
  • वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 10.95 करोड़ की आय अपेक्षित

Nagpur News महानगरपलिका अपने मालिकाना अधिकार की अचल संपत्ति का डेटा बैंक तैयार करेगी। बजट में इस काम को अंजाम देने निधि का प्रावधान किया गया है। आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर जियो मैपिंग, जिओ टैगिंग, जिओ फेंसिंग किया जाएगा। अचल संपत्ति का संपूर्ण अभिलेख कम्प्यूटराइज्ड करने की योजना महानगरपालिका ने बनाई है। महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने हाल ही में मनपा के बजट भाषण में इस विषय की विस्तार से जानकारी दी थी।

22 ले-आउट में 3,822 भूखंड हैं : महानगरपालिका के मालिकाना अधिकार के 22 ले-आउट हैं। उसमें 3822 भूखंड हैं। स्कूल, समाज भवन, ग्रंथालय, अस्पताल, व्यायामशाला, खुले मैदान, उद्यान, स्मशानघाट, अग्निशमन केंद्र, परिवहन डिपो तथा नगररचना विभाग ने हस्तांतरित किए 1039 खुले भूखंड हैं। इसके अतिरिक्त मौजा वाठोड़ा, भांडेवाड़ी, तरोडी (खुर्द) व बीड़गांव में 455.85 एकड़ जमीन पर मनपा का मालिकाना अधिकार है।

अभिलेखों की होगी स्कैनिंग | मनपा का सुरेश भट सभागृह, टाउन हॉल, महल क्षेत्र में विभागीय कार्यालय है। मनपा के मालिकाना अधिकार के 22 ले-आउट 30 साल की लीज पर हैं। उसकी अवधि समाप्त होने पर नूतनीकरण, भूखंड का नामांतरण, निर्माणकार्य से शुल्क वसूल कर आय बढ़ाई जाएगी। मनपा के ले-आउट में से 1910 में से कुछ ले-आउट लीज पर पर हैं। इन ले-आउट के अभिलेखों के स्कैनिंग की आवश्यकता है। इसके लिए मनपा की कुल अचल संपत्ति का डेटा तैयार किया जाएगा। लीज पर दिए पट्टाधारकों को सुलभ सेवा प्रदान करने विविध कार्यप्रणाली तैयार की जाएगी। मनपा ने लीज पर दी अचल संपत्ति के किराए से वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 10.95 करोड़ रुपए मनपा को आय अपेक्षित है।

Created On :   26 March 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story