- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के इतवारी क्षेत्र में...
Nagpur News: नागपुर के इतवारी क्षेत्र में एक्टिवा की डिक्की में मिले नकद 1.35 करोड़
- नोट गिनने के लिए मंगाई गईं दो काउंटिंग मशीनें
- तहसील थाने में पहुंचे उड़नदस्ते के अधिकारी-कर्मचारी
- आयकर विभाग का दस्ता भी पहुंचा, मची खलबली
Nagpur News बुधवार की शाम इतवारी क्षेत्र के नंगा पुतला चौक पर तहसील पुलिस के दस्ते ने एक एक्टिवा की डिक्की से करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए नकद जब्त किए। जब्त रकम का आंकड़ा बढ़ सकता है। एक्टिवा चालक शाकिर खान सटीक जबाब नहीं दे पाया, तो उसे हिरासत में लेकर तहसील थाने लाया गया। नोटों के बंडलों को गिनने के लिए दो काउंटिंग मशीनें मंगाई गई थी। रकम किसकी है और शाकिर उसे लेकर कहां पहुंचाने जा रहा था, इसकी गहन जांच पड़ताल शुरू है। पुलिस परिमंडल 3 की पुलिस उपायुक्त महक स्वामी स्वयं तहसील थाने में देर रात तक मौजूद थीं। कुछ नोटों के बंडलों की काउंटिंग हो रही थी। करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए की काउंटिंग हो चुकी थी। घटना के बारे में विधान सभा चुनाव के लिए जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से गठित उड़नदस्ते को जानकारी दी गई। दस्ते के अधिकारी और कर्मचारी थाने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर आयकर विभाग के अधिकारी- कर्मचारी भी तहसील थाने पहुुंचे।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई : जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 8 बजे के दौरान एक्टिवा (क्रमांक एम एच 40 सी एच- 8025) को तहसील पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इतवारी स्थित नंगा पुतला के पास रोका। पुलिस को खबर मिली थी कि उक्त नंबर की एक्टिवा में बड़ी रकम भेजी गई है। यह रकम चालक किसी जगह पर पहुंचाने जा रहा है। एक्टिवा चालक शाकिर खान को पुलिस ने दबोच लिया। रकम के बारे में जब वह सटीक जबाब नहीं दे पाया तो उसे थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। एक्टिवा की डिक्की में थैली के अंदर रखे 500 रुपए वाले नोटों के बंडलों को गिनने के लिए पुलिस ने दो मशीनें मंगाई गई। तहसील थाने के वरिष्ठ थानेदार संदीप बुवा के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक रमीज शेख, रसूल शेख, हवलदार संजय शाहू , संदीप गवली, सिपाही कुणाल कोरचे, वैभव कुलसंगे और संदीप शिरफुले ने कार्रवाई की।
इनकम टैक्स के हवाले किया जाएगा मामला : सूत्रों के अनुसार, मामला करोड़ों रुपए की नकदी से जुड़ा है। लिहाजा, गुरुवार को इसे आयकर विभाग के हवाले किया जाएगा। इस दौरान एक्टिवा चालक सहित रकम भी आयकर विभाग को सौंप दी जाएगी। यह रकम विधानसभा चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए भेजी गई थी या फिर कुछ और कारण है। जब थाने के अंदर टेबल पर नोटों के बंडलों को रखा गया तो ढेर सारी रकम एक साथ देखकर कई पुलिस कर्मियों का सिर चकराने लगा था।
Created On :   14 Nov 2024 8:09 PM IST