- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के गणेशपेठ बस स्टैण्ड से...
Nagpur News: नागपुर के गणेशपेठ बस स्टैण्ड से नशेड़ियों को निकाला बाहर

- यात्रियों की जगह पर पैर पसार कर सो रहे थे
- पानी डालने पर भी नहीं उठते शराबी
Nagpur News गणेशपेठ बस स्टैण्ड परिसर से बुधवार को आधा दर्जन नशेड़ियों को बाहर निकाला गया। यह नशेड़ी शराब पीकर स्टैण्ड परिसर में सो रहे थे। इनकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सुरक्षा रक्षकों ने एक अभियान चलाकर इन्हें उठाकर परिसर बाहर किया। यह नशेड़ी न तो किसी बस का इंतजार कर रहे थे, और न ही इन्हें कहीं जाना था। यह केवल यहां आराम फरमा रहे थे।
नागपुर का गणेशपेठ बस स्टैण्ड नगरवासियों के आवागमन का मुख्य स्थान है। इस बस स्टैण्ड से प्रति दिन 125 गाड़ियों का संचालन किया जाता है। 5 सौ से अधिक गाड़ियां बाहर के डिपो में आती है। जैसे सावनेर, उमरेड, रामटेक, काटोल आदि जगहों के लिए प्रतिदिन आना-जाना रहता है । जिसके कारण यहां पर एक दिन में 10 हजार से ज्यादा यात्रियों की चहल पहल रहती है।
यात्रियों के बैठने के लिए यहां कोई खास इंतजाम नहीं है, क्योंकि इसका निर्माणकार्य लंबे समय से अधर में है। हालांकि परिसर में कुछ बैठने के लिए खुर्सियां जरूर लगी है। वहीं इन खुर्सियों के ऊपर पंखे लगा दिये गए हैं। लेकिन यह सुविधा भी यात्रियों को कम ही मिल रही है। क्योकि कुछ नशेड़ी शराब पीकर परिसर में आकर सो जाते हैं। कोई खुर्सियों पर पैर पसार कर लुढ़का पड़ा रहता है तो तो कोई नीचे ही सो जाता है। इससे यात्रियों को आने-जाने के लिए परेशानी होती है। इस संबंध में लगातार कार्रवाई होती रहती है। बुधवार को भी इस तरह की जानकारी सुरक्षा रक्षकों को मिलने के बाद इन्हें एक के बाद एक आधा दर्जन नशेड़ियों को उठाकर बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
पानी डालने पर भी नहीं उठा शराबी : बताया गया कि कई नशेड़ी ऐसे होते हैं, जो पानी डालने पर भी नहीं उठ पाते हैं। मंगलवार को इसी तरह का एक वाक्या सामने आया। जिसमें एक यात्री शराब पीकर सोया था। उसे सुरक्षा रक्षकों ने कई बार उठाने का प्रयास किया लेकिन वह उठने का नाम नहीं ले रहा था। आखिरकार उस पर पानी डाला गया, इसके बाद भी ठस से मस नहीं हो रहा था। आखिरकर कई कवायदें करने पर उसे उठाने में मदद मिली, जिसके बाद उसे स्टैण्ड के बाहर कर दिया।
Created On :   26 March 2025 2:47 PM IST