Nagpur News: विजयवर्गीय ने कहा - अनुच्छेद 370 की बहाली पर कांग्रेस भूमिका स्पष्ट करे

विजयवर्गीय ने कहा - अनुच्छेद 370 की बहाली पर कांग्रेस भूमिका स्पष्ट करे
  • जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव पर सियासत
  • भाजपा महासचिव व मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सवाल
  • अनुच्छेद 370 की बहाली पर भूमिका स्पष्ट करे कांग्रेस

Nagpur News : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर भाजपा महासचिव व मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने कहा है कि इस मामले पर कांग्रेस अपनी भूमिका स्पष्ट करे या महाराष्ट्र की जनता से कहे कि वह अनुच्छेद 370 के लिए वोट मांग रही है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने रखा है। विजयवर्गीय ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू रहे। पाकिस्तान के एजेंडे पर उमर अब्दुला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस काम कर रही है।

साफ दिख रहा है कि आतंकवाद काे समर्थन देने का प्रयास किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस पार्टी में गठबंधन है। सत्ता में पार्टनर होने के नाते कांग्रेस को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस महाराष्ट्र की जनता को बताए कि वह जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समर्थन कर रही है और महाराष्ट्र में वोट मांग रही है। यह भी स्पष्ट करे कि क्या महाराष्ट्र में कांग्रेस, जम्मू कश्मीर के विषय के आधार पर चुनाव मैदान में उतरी है।

Created On :   8 Nov 2024 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story