- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लाखों के माल के साथ दो वाहन चोरों...
Nagpur News: लाखों के माल के साथ दो वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गणेशपेठ और एमआईडीसी पुलिस की कार्रवाई
- शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ीं
Nagpur News शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। वाहन चोरों की धरपकड़ भी हो रही है, लेकिन ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। पुलिस के अलग-अलग दस्ते ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 8 दोपहिया वाहन सहित करीब 2 लाख 34 हजार रुपए का माल जब्त किया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम ऋषभराज अशोपा (27) फ्लैट नंबर 403, श्रीराधेवन, वर्धमान नगर और किरण चुन्नीलाल बिसेन (31) गांव एकोली, गोंदिया निवासी है। किरण बिसेन वर्तमान में वानाडोंगरी में बाबले के घर किराए से रहता था। इसे गोंदिया से गिरफ्तार किया गया है।
बिल्डिंग की पार्किंग से चोरी : पुलिस के अनुसार फ्लैट नंबर 301, चंद्रनील अपार्टमेंट, आजाद चौक सदर निवासी शिवम रामनाथ गुप्ता (26) ने गणेशपेठ थाने में एक्टिवा चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। 18 जनवरी को एक्टिवा क्रमांक एमएच-31 एफडी- 9465, संदेश दवा बाजार की कमर्शियल बिल्डिंग की पार्किंग से चोरी हो गई थी। शिवम की यहां पर गुप्ता मेडीकाॅर नामक दुकान है। वह अपनी एक्टिवा बिल्डिंग की पार्किंग में रखकर दुकान चला गया। घर जाते समय जब पार्किंग में गया, तो एक्टिवा चोरी हो गई थी। शिवम की शिकायत पर गणेशपेठ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। गुप्त सूचना और तकनीक के आधार पर पुलिस ने वाहन चोर ऋषभराज शाम अशोपा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी से वाहन चोरी के मामले उजागर कर 5 दोपहिया वाहन जब्त किया गया।
मजदूरी करने आया था, बन गया चोर : आरोपी किरण बिसेन नागपुर में मजदूरी करने आया था और मजदूरी छोड़ वाहन चोर बन गया। आरोपी से चोरी के वाहन जब्त किए गए हैं। वह जिस जगह पर मजदूरी करता था, वहीं की मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया था। वाघदरा, प्लाॅट नं. 2, एमआईडीसी नागपुर निवासी कुवरलाल रामचंद्र मेंढे ने एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 जनवरी की रात 11 से 11.30 बजे के बीच उसकी होंडा सीडी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-40 एवी 9039 को वानाडोंगरी स्थित बाभले ले-आउट में निर्माणकार्य स्थल की साइट पर पार्किंग में रखी थी, जो चोरी हो गई। मेंढे की शिकायत पर गणेशपेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किरण को गिरफ्तार कर उससे चोरी की होंडा साइन क्रमांक एमएच 31 डीएन 5524 सहित दो मोटरसाइकिलें जब्त की। दोनों मोटरसाइकिलें सहित 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
Created On :   30 Jan 2025 4:04 PM IST