Nagpur News: हड़कंप - यात्रियों में अफरा-तफरी, भगदड़ जैसी स्थिति...तो उड़ जाता नागपुर रेलवे स्टेशन

हड़कंप - यात्रियों में अफरा-तफरी, भगदड़ जैसी स्थिति...तो उड़ जाता नागपुर रेलवे स्टेशन
  • पेट्रोल-डीजल से भरी मालगाड़ी में भड़की आग
  • धमाके जैसी आवाज

Nagpur News. रेलवे स्टेशन पर खड़ी पेट्रोल-डीजल से भरी मालगाड़ी के वैगन में अचानक आग भड़क गई। आग भड़कने से धमाके जैसी आवाज आयी। आग की लपटें प्लेटफार्म के शेड तक पहुंचने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्माण हो गई। यात्रियों में दहशत देखी गई। रविवार दोपहर करीब 3 बजकर 46 मिनट पर यह घटना घटी। आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी तत्काल आग बुझाने में सफल रहे। इससे रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया।

बगल में खड़ी थी तेलंगाना एक्सप्रेस : रतलाम से पेट्रोल-डीजल भरकर ताडाली जा रही मालगाड़ी रविवार दोपहर 3.46 बजे नागपुर के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 की मेनलाइन पर आई थी। अचानक इस गाड़ी के एक वैगन में आग भड़क गई। धमाके जैसी आवाज आई। पल भर में आग प्लेटफार्म के शेड तक पहुंच गई। इस दौरान तेलंगाना एक्सप्रेस बगल के प्लेटफार्म पर खड़ी थी। आग की भयावहता को देख तेलंगाना एक्सप्रेस के और प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ को यह आग अपनी गाड़ी में भी लगने का अहसास हुआ। तेलंगाना एक्सप्रेस के यात्री गाड़ी से उतरते दिखे। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री भी भागने लगे। कुछ स्टेशन के रेस्टोरेंट में घुस गए। रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति निर्माण हो गई।

युद्धस्तर पर डटे कर्मचारी : ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान, लोहमार्ग पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल मदद के लिए प्रयास शुरू किए। स्टेशन पर लगे अग्निशमन उपकरण के जरिये आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ। दूसरी ओर अग्निशमन विभाग की गाड़ी बुलाई गई। वह भी समय पर पहुंच गई। कुछ समय में ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। आग बुझाने के लिए पानी मारने से पहले उच्च दाब की विद्युत लाइन (ओएचई केबल) बंद कर दिए गए थे। घटनास्थल का रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

सराहनीय... कर्मचारियों ने दिखाई तत्परता

पेट्रोल-डीजल के टैंकर से भरी मालगाड़ी को लगी आग पर समय पर नियंत्रण पाये जाने से बड़ा हादसा टल गया। अतिज्वलनशील पेट्रोल, डीजल के कारण आग अनियंत्रित होने का खतरा था। टैंकर में लगी आग और फैलती तो विस्फोट होकर बड़े पैमाने पर जीवित हानि होने की आशंका थी। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाने से बड़ा हादसा टल गया।

मालगाड़ी को अजनी यार्ड में ले जाया गया

आग बुझाने के बाद मालगाड़ी को तत्काल अजनी यार्ड में ले जाया गया। यहां इंडियन ऑइल और अग्निशमन विभाग के दस्ते द्वारा गाड़ी के सभी वैगनों की जांच की गई। दूसरी ओर तेलंगाना एक्सप्रेस को भी तत्काल दिल्ली मार्ग से रवाना किया गया।

आग के कारणों की जांच

आग का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच शुरू की गई है। अधिकारियों ने दावा किया कि जल्द आग का कारण भी स्पष्ट होगा।

Created On :   17 Feb 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story