- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छात्रों की बड़ी खोज , अब एलईडी की...
Nagpur News: छात्रों की बड़ी खोज , अब एलईडी की पीली रोशनी से भागेंगे मच्छर
- एमएससी नैनो साइंस के छात्रों का अहम शोध
- कई बीमारियों के पीछे मुख्य कारक मच्छर
- मच्छर पीले रंग से दूर भागते हैं
Nagpur News एलईडी की पीली रोशनी से विभिन्न बीमारियों का कारण बनने वाले मच्छरों को भगाना अब संभव है। नागपुर विश्वविद्यालय के एमएससी नैनो साइंस के छात्रों ने जनहित में यह महत्वपूर्ण शोध किया है। छात्रों के इस अनुसंधान को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट भी प्राप्त हुआ है। भौतिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. संजय ढोबले के मार्गदर्शन में एमएससी नैनो साइंस एवं नैनो टेक्नोलॉजी के छात्रों ने यह शोध किया है।
रोकथाम की लगातार कोशिश : दरअसल, डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि बीमारियों के पीछे मुख्य कारक मच्छर माने गए हैं। इनकी उत्पति की रोकथाम की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। इस मानसून के दौरान शहर में डेंगू-चिकनगुनिया का काफी प्रकोप बढ़ा था। मच्छरों के संक्रमण के कारण अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड और दवाईयों की कमी पड़ रही थी। डेंगू और चिकुनगुनिया के मामलों में हुई वृद्धि पर खुद होई कोर्ट ने भी चिंता जताई थी।
अलग-अलग रोशनी का प्रयोग : एलईडी की पीली रोशनी से मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। यह उपयोगी शोध एक नए उपकरण पर आधारित है। इसमें नैनो साइंस एवं टेक्नोलॉजी के छात्र मुकेश तुरकाने, सिद्धेश्वर नागपुरे, प्रणाली झाडे और डॉ. अभिजीत कदम शामिल हैं। नैनो टेक्नो मैटेरियल पर आधारित एलईडी से निकलने वाली अलग-अलग रोशनी की मदद से यह पता चला है कि मच्छर लाल, नीले और पीले रंग के जरिए पीले रंग से दूर रहते हैं। डॉ. संजय ढोबले का शोध कार्य एलईडी और उनके अनुप्रयोगों पर आधारित है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि मच्छर पीले रंग से दूर भागते हैं। खास बात यह है कि समाज के लिए उपयोगी ऐसे शोध को उन्होंने अपने छात्रों की मदद से लोगों के सामने रखा। यह समाजोपयोगी शोध करने हेतु प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रशांत बोकारे, प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. राजेंद्र काकडे, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे और भौतिकी विभाग प्रमुख डॉ. ओमप्रकाश चिमनकर ने शोधकर्ताओं का अभिनंदन किया है।
इस तरह से करें उपयोग : इस शोध के मुताबिक, घर में मुख्य दरवाजे और खिड़की के सामने पीली लाइट लगाकर मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। अगर बगीचे में पीली लाइटें लगाई जाएंगी या दीवारों को पीले रंग से रंगा जाए तो मच्छर नहीं आएंगे या कम हो जाएंगे। इससे घर में रहने वाले लोग मच्छरों से बचे रहेंगे और मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से दूर रहेंगे।
पौधे से मच्छरों को रोकने में मिली थी सफलता : मच्छरों से बचने के लिए बाजार में तरह-तरह के उपाय मौजूद हैं और हर व्यक्ति उसी के अनुसार अपनी सुरक्षा करता है। आज, मच्छरों से बचाव के लिए पौधों से लेकर नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसके पहले भी डॉ. संजय ढोबले ओजोला नामक पौधे से मच्छरों के प्रजनन को रोकने में सफल रहे थे।
Created On :   12 Nov 2024 2:52 PM IST