Nagpur News: अब नागपुर के टेकड़ी रोड पर बनेगा वॉर मेमोरियल

अब नागपुर के टेकड़ी रोड पर बनेगा वॉर मेमोरियल
  • सैन्य विभाग ने दिया एनओसी
  • शहीद सैनिकों की वीरगाथा जान सकेंगे

Nagpur News मनपा प्रशासन ने टेकड़ी रोड माहेश्वरी भवन के समीप युद्ध स्मारक (वॉर मेमोरियल) तैयार करने का फैसला किया है। हाल ही में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने टेकड़ी रोड पर सेना की जमीन का निरीक्षण किया। मुख्य रोड के समीप करीब 2709 वर्ग मीटर (30 हजार वर्ग फीट) जगह का चयन किया गया है। इस जगह के लिए सैन्य विभाग ने अपनी एनओसी भी दे दी है। प्रस्तावित वॉर मेमोरियल में आजादी के बाद के 4 युद्ध में शहीदों और सैनिकों की गाथा को आडियो-विजुअल रूप में तैयार किया जाएगा।

पहले चरण में साल 1962 के भारत-चीन युद्ध का इतिहास, 70 सैनिकों की शौर्यगाथा और शहीदों की जानकारी दी जाएगी। इस सभी जानकारी को नागरिक 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकेंगे। सैन्य विभाग से जमीन पर निर्माणकार्य के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद मिशन-2025 के निमेश सुतारिया ने करीब 7 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव दिया है। मनपा की ओर से वॉर मेमोरियल के लिए निधि की व्यवस्था को लेकर मंथन किया जा रहा है। संभावना है कि जल्द ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर औपचारिकता पूरी की जाएगी।

4 युद्ध की जानकारी मिलेगी : इस वॉर मेमीरियल में स्वतंत्रता के बाद के 4 युद्ध की प्रदर्शनी, आडियो-वीडियो विजुअल को 12 भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी में भारत-चीन के दो युद्ध, भारत-पाक युद्ध और कारगिल वॉर के प्रसंग, सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को आम जनता के सामने रखा जाएगा। मनपा के प्रस्ताव पर हाल ही में सैन्य विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला है। ऐसे में अब मिशन-2025 से पहले चरण में साल 1962 के भारत-चीन युद्ध की स्मृतियों के लिए प्रदर्शनी तैयार की जा रही है। इसके तहत 70 सैनिकों के संक्षिप्त विवरण को दीवारों पर उकेरा जाएगा। इसके साथ ही शहीद अधिकारियों और जवानों का इतिहास और किस्सा भी विभिन्न भाषाओं में सुनने के लिए उपलब्ध रहेगा।

डीपीसी से नहीं मिली थी मंजूरी : पिछले साल मनपा के प्रोजेक्ट विभाग से जिला नियोजन समिति को वॉर मेमोरियल तैयार करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। मनपा को उम्मीद थी कि नाविण्यपूर्ण योजना के तहत वॉर मेमोरियल को मंजूरी के साथ निधि मिलेगी, लेकिन जिला नियोजन समिति ने प्रस्ताव लौटा दिया है। ऐसे में अब मनपा प्रशासन से स्वखर्च से वॉर मेमारियल के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

Created On :   10 April 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story