- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब एसटी बस से पुणे जाने के लिए 255...
Nagpur News: अब एसटी बस से पुणे जाने के लिए 255 रुपये करने पड़ेंगे अधिक खर्च
- औरंगाबाद के लिए भी 180 रुपये देने पड़ेंगे ज्यादा
- आम जनता पर महंगाई की एक और मार
Nagpur News एसटी महामंडल की बसों का किराया 25 जनवरी यानी शनिवार से बढ़ाया गया है। कुल 15 प्रतिशत किराये में वृद्धि करने से नागपुर से पुणे जाना अब 255 रुपये महंगा हो गया है। अभी तक शिवशाही में पुणे के लिए यात्रियों को 1605 रुपये देने पड़ रहे थे, लेकिन अब 1860 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसी तरह औरंगाबाद के लिए भी पहले 1100 सौ रुपये देने पड़ते थे अब 12 सौ 80 यानी पूरे 180 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। इससे लंबी दूरी एसटी के भरोसे करनेवाले यात्रियों की जेब ढीली होना तय हो गया है। बता दें, कि दीवाली में कुछ दिनों के लिए एसटी ने किराया वृद्धि का निर्णय लिया था, लेकिन ऐन वक्त पर इसे पीछे लिया गया। लेकिन अब एसटी ने सीधे 15 प्रतिशत किराये में बढ़ोत्तरी कर यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है।
इस तरह रहेगा किराया : शिवाशाही बसों की बात करें तो पुणे के लिए पहले 1605 अब 1860 रुपये, औरंगाबाद का पहले 1100 सौ अब 12 सौ 80 रुपये, गोंदिया के पहले 375 रुपये थे, अभी 4 सौ 32 रुपये कर दिये हैं। अमरावती के लिए भी 335 रुपये की जगह 388 रुपये देना पड़ेगा।
शिवाई बस में भी वृद्धि : वर्धा के लिए अब तक 170 रुपये की जगह अब 189 रुपये, हिंगणघाट के लिए पहले 170 अब 189, लाखनी के लिए पहले 195 अब 218, मोहाडी के लिए 195 की जगह 218, तुमसर के लिए 220 की जगह 247, रामटेक के लिए 105 की जगह 117, सावनेर के लिए 90 की जगह 102 रुपये, जलालखेडा के लिए 180 की जगह 203, वरुड के लिए 235 की जगह 261 रुपये लिये जाएंगे।
लाल बस का किराया : नागपुर से काटोल के लिए अब तक 90 रूपये की जगह 102, रामटेक के लिए 70 की जगह 81, सावनेर के लिए 60 की जगह 71, उमरेड केलिए 70 की जगह 81, वरुड के लिए 160 की जगह 182, भंडारा के लिए 95 की जगह 112, लाखनी के लिए 130 की जगह 152, साकोली की जगह 165 की जगह 192, तुमसर के लिए 150 की जगह 172, गोंदिया के लिए 255 की जगह 292 वही वर्धा के लिए 115 की जगह 142 रुपये यात्रियों को देना पड़ेगा।
Created On :   25 Jan 2025 5:23 PM IST