- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 4 ई रोकेंगे सड़क हादसे, एजी...
Nagpur News: 4 ई रोकेंगे सड़क हादसे, एजी कार्यालय ने मनपा से मांगा रोड मैप
- पिछले पांच सालों में की गई उपाय योजना पर बन रही रिपोर्ट
- रिपोर्ट को मॉडल रूप में लेकर मनपा नीतियों में भी इस्तेमाल
- सड़क हादसों को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी भी चिंतित
Nagpur News देश भर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उपाय योजना बनाने का प्रयास हाे रहा है। इसके तहत सड़क विकास और सुरक्षा से जुड़े पहलू ‘4ई’ यानी सड़क अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग), प्रभावी उन्मूलन (एनफोर्समेंट), आपदा उपाय (इमरजेंसी) और सड़क सुरक्षा की शिक्षा (एजुकेशन) से जुड़े मुद्दों पर परीक्षण किया जा रहा है। मनपा और स्मार्ट सिटी के अलग-अलग विभागों से मिलकर पिछले पांच सालों में की गई उपाय योजना और परिणामों की विस्तार से रिपोर्ट बनाई जा रही है। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के मुताबिक इस रिपोर्ट को मॉडल रूप में लेकर मनपा नीतियों में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
इन मुद्दों की होगी समीक्षा : सड़क हादसों को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी भी चिंता जता चुके है। ऐसे में महालेखाकार कार्यालय से राज्य भर में रास्तों की सुरक्षा को लेकर परीक्षण किया जा रहा है। मनपा प्रशासन से भी उपराजधानी के आंतरिक रास्तों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर परीक्षण के मुद्दों पर जानकारी मांगी गई है। इस परीक्षण प्रक्रिया में रास्तों की स्थिति, सुरक्षा, सुविधा को लेकर अभियांत्रिकी, अतिक्रमण उन्मूलन, आपातकालीन सुविधा और नागरिकों को जानकारी के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।
उद्देश्य यह है : राष्ट्रीय रास्ता सुरक्षा नीति के तहत रास्ता सुरक्षा के लिए निधि प्रावधान, निधि के पूर्ण खर्च की स्थिति, रास्तों की डिजाइन, आपदा प्रबंधन की स्थिति, सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने के प्रयास, नागरिकों और वाहनचालकों में सुरक्षा उपाय योजना को लेकर जनजागरण करने समेत अनेक मुद्दों की समीक्षा की जा रही है, ताकि शहरी सीमा में सड़कों पर सुरक्षित और नियंत्रित आवागमन को सुचारू किया जा सके।
मनपा और स्मार्ट सिटी से ऑडिट : महानगरपालिका के लोककर्म विभाग, ट्रैफिक विभाग, स्लम विभाग समेत स्मार्ट सिटी के भी अलग-अलग विभागों से शहर के रास्तों के सौंदर्यीकरण, दुभाजकों की स्थिति, दुरूस्ती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, रास्तों पर मौजूद साइकिल ट्रैक, साइकिलचालकों के लिए सुविधा, यातायात नियमों और मानकों की स्थिति के साथ ही रास्तों पर सुरक्षा और व्यवस्था की जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है।
आॅडिट को मनपा की नीतियों में शामिल करेंगे : महालेखाकार कार्यालय से रास्ते सुरक्षा को लेकर मांगी जानकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान मनपा के अधिकारियों को भी कई महत्वपूर्ण तथ्य मिल रहे हैं। इन सभी तथ्याें को लेकर जल्द ही मॉडल रास्तों को चयन कर अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय योजना को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे, ताकि बेहतर योजना बनाई जा सके। -डॉ. अभिजीत चौधरी, आयुक्त मनपा
नीति निर्धारण में सहूलियत : पिछले 5 सालों में शहर में रास्तों के अतिक्रमण को चिन्हित कर निर्मूलन करने, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, खतरनाक स्थानों की स्थिति के साथ ही सुरक्षा उपाय योजना पर होने वाले खर्च का भी विवरण दिया जा रहा है। इन सभी मुद्दों पर निरीक्षण और परीक्षण के साथ सुरक्षा मानकों की पूरी रिपोर्ट महालेखाकार कार्यालय को सौंपी जाएगी।
90 दिन का संकल्प लक्ष्य : सीएम फडणवीस ने राज्य के विकास की रूपरेखा को तैयार करने के लिए 100 दिन निर्धारित किया है। ऐसे में उपराजधानी में भी प्रशासकीय कार्यालयों में कामों की प्राथमिकता को तय किया जा रहा है। महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने 90 दिन की प्राथमिकता नए वर्ष पर तय की है। 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक की अवधि इसके लिए निर्धारित की गई है। इस अवधि में आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने अमृत-02 योजना अंतर्गत शहर में सीवेज और पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन बिछाने, इंटेलिजेंस इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम, शहर सौंदर्यीकरण, उद्यानों के विकास को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
Created On :   2 Jan 2025 11:39 AM IST