सम्मान: ‘पीएम आवास योजना' में नागपुर विभाग पूरे राज्य में अव्वल

‘पीएम आवास योजना में नागपुर विभाग पूरे राज्य में अव्वल
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे सम्मानित

डिजिटल डेस्क , नागपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वोत्तम विभाग, सर्वोत्तम जिला एवं राज्य प्रायोजित आवास योजना आदि श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नागपुर विभाग को "महा आवास अभियान" पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार गुरुवार 23 नवंबर को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिया जाएगा।

41.8 अंक प्राप्त हुए हैं : महाआवास अभियान पुरस्कार 2021-22 में पीएम आवास योजना के तहत नागपुर विभाग को राज्य में सर्वश्रेष्ठ विभाग के रूप में सम्मानित किया जाएगा। नागपुर विभाग को सर्वश्रेष्ठ विभाग के रूप में 41.8 अंक प्राप्त हुए हैं। साथ ही भंडारा जिला 70.8 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान पर आया है। गोंदिया जिला 61.1 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में नागपुर विभाग ने 2 लाख 88 हजार 48 मकान बनाने के लक्ष्य में से 2 लाख 64 हजार 71 मकान (91.68 प्रतिशत) बनाकर अच्छा काम किया है।

ऐसी है स्थिति

राज्य के सर्वश्रेष्ठ तहसीलों में भंडारा जिले के साकोली तहसील को दूसरा स्थान मिला है।

बहुमंजिली इमारतें बनाने की श्रेणी में भंडारा जिले का ताड़गांव (मोहाडी) राज्य में पहले स्थान पर आया है।

सर्वोत्तम आवासीय परिसरों की श्रेणी में चंद्रपुर जिले का मांजरा (रे) राज्य में दूसरे और नागपुर जिले का बुधला (कलामेश्वर) तीसरे स्थान पर है।

राज्य प्रायोजित योजना में भी नागपुर विभाग उत्कृष्ट

विभाग स्तर पर राज्य प्रायोजित आवास योजना में नागपुर जिले को राज्य में दूसरा स्थान मिला है।

सर्वश्रेष्ठ जिले में भंडारा दूसरे और गड़चिरोली जिला तीसरे स्थान पर है।

सर्वश्रेष्ठ तालुकाओं में भंडारा जिले की लाखनी तहसील राज्य में प्रथम स्थान पर है।

राज्य प्रायोजित योजना में चंद्रपुर जिले को दूसरा स्थान मिला है।

कामठी तहसील की येरखेड़ा ग्राम पंचायत राज्य प्रायोजित आवास योजना के तहत बहुमंजिला इमारत श्रेणी में पहले स्थान पर आई है।

Created On :   22 Nov 2023 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story