विकास: नागपुर शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण पर मनपा में ही ठनी, हालत जस की तस

नागपुर शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण पर मनपा में ही ठनी, हालत जस की तस
  • दुरूस्त सड़कों की खुदाई पर हॉटमिक्स विभाग को आक्षेप
  • सुरक्षा चिह्न लगाने के लिए मजबूत डामर के रास्तों की खुदाई कर दी गई
  • समन्वय के अभाव में सौंदर्यीकरण के नाम लाखों की रकम को फूंक दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। करीब 3.16 करोड़ की लागत से मनपा के ट्रैफिक विभाग ने शहर के प्रमुख 12 चौराहों का सौंदर्यीकरण को आरंभ किया है। चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, यू-टर्न के लिए ट्रैफिक चिन्ह, बाएं और दाहिने टर्न को दर्शानेवाले सुरक्षा चिह्न लगाने के लिए मजबूत डामर के रास्तों की खुदाई कर दी गई है। मनपा के ही हॉटमिक्स प्लांट से कुछ माह पहले ही लाखों रुपए के खर्च से रास्तों का डामरीकरण किया गया है। बगैर अनुमति और जानकारी के मनमाने ढंग से रास्तों की खुदाई करने को लेकर हॉटमिक्स प्लांट ने आक्षेप उठाया है। इतना ही नहीं, इस मामले में अब ट्रैफिक विभाग को नोटिस देने की भी तैयारी हॉटमिक्स प्लांट के अधिकारी कर रहे हैं। मनपा के ही भीतर दो विभागों में समन्वय के अभाव में सौंदर्यीकरण के नाम लाखों की रकम को फूंक दिया जा रहा है। ऐसे में मनपा की कार्यप्रणाली पर संदेह मंडरा रहा है।

12 चौराहों का ज्यामितीय पुनर्गठन : महानगरपालिका के ट्रैफिक विभाग ने शहर में 12 चौराहों का ज्यामितीय पुनर्गठन कर सौंदर्यीकरण आरंभ किया है। सौंदर्यीकरण के लिए रास्ते के हिस्से की खुदाई की गई है। इन रास्तों को कुछ माह पहले ही हॉटमिक्स प्लांट ने डामरीकरण कर बनाया है। ऐसे में बगैर हॉटमिक्स प्लांट की अनुमति के रास्तों की खुदाई करने को लेकर हॉटमिक्स प्लांट के कार्यकारी अभियंता अजय डहाके और ट्रैफिक विभाग के कार्यकारी अभियंता रवींद्र बुंदाड़े के बीच ठन गई है। रास्तों को खराब करने को लेकर हॉटमिक्स प्लंाट की ओर से नोटिस देने को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक विभाग के कार्यकारी अभियंता रवींद्र बुंदाड़े का दावा है कि सौंदर्यीकरण के पूरा होने के बाद रास्तों की दोबारा से दुरूस्ती की जाएगी। हालांकि सौंदर्यीकरण के नाम पर एक बार फिर से चौराहों छापरू नगर चौक, वर्धमान नगर चौक, जापानी गार्डन चौक, सेवासदन चौक, सीए रोड पर गांधी पुतला चौक, गंगाबाई घाट चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक के मजबूत रास्ते बुरे हाल में आ गए हैं।

4 एजेंसी को जिम्मेदारी मनपा ट्रैफिक विभाग से चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 4 एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें से डस्टलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को 6 चौराहों की जिम्मेदारी दी गई है। 121.55 लाख रुपए के प्रस्ताव में 14 फीसदी कम राशि पर 103.31 लाख रुपए में छापरूनगर चौक, जापानी गार्डन चौक, श्रद्धानंद चौक, वर्धमान नगर चौक और गंगाबाई घाट चौक सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी गई, जबकि सेवासदन चौक की जिम्मेदारी एल्विना कन्स्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। इस चौराहे पर 24.34 लाख रुपए के प्रस्ताव को 18 फीसदी कम दर पर 20 लाख रुपए में दी गई है। 15 दिनों पहले सौंपे कार्यादेश के मुताबिक 4 माह के भीतर इन एजेंसियों को कामों को पूरा करना होगा।

काम पूरा होने पर रास्तों की दुरूस्ती होगी : शहर में सेवासदन चौक, छापरूनगर चौक, जापानी गार्डन चौक, श्रद्धानंद चौक, वर्धमान नगर चौक, सीए रोड के गांधी पुतला चौक और गंगाबाई घाट चौक पर काम आरंभ हो गया है। चौराहों के सौदर्यीकरण के दौरान मामूली रूप में रास्तों की खुदाई की गई है। चौराहों के काम के पूरा होने के बाद सौंदर्यीकरण के हिस्से के रूप में रास्तों की दुरूस्ती कर दी जाएगी। 12 प्रमुख चौराहों का पुर्नगठन करने और व्यस्ततम चौराहों पर दिशा-निर्देशक पलक, प्रतीक चिन्ह लगाकर वाहनचालकों के साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। -रवींद्र बुंदाड़े, कार्यकारी अभियंता, ट्रैफिक विभाग, महानगरपालिका नागपुर

रास्तों काे खराब करने को लेकर नोटिस देंगे : हॉटमिक्स प्लांट की ओर से शहर के रास्तों को बेहतर रूप में तैयार किया गया है। गड्‌ढों से मुक्त रास्ते बनाने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च किया गया है। ऐसे में अब चौराहों के सौंदर्यीकरण के नाम पर बेवजह रास्तों की खुदाई कर खराब किया जा रहा है। शहर के सेवासदन चौक, छापरूनगर चौक, जापानी गार्डन चौक, श्रद्धानंद चौक, वर्धमान नगर चौक और गंगाबाई घाट चौक पर बगैर अनुमति के खुदाई को लेकर नोटिस दिया जाएगा। -अजय डहाके, कार्यकारी अभियंता, हाटमिक्स प्लांट विभाग, मनपा

Created On :   19 March 2024 7:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story