विकास: राज्य सरकार से मनपा को 7.53 करोड़ रुपए की निधि आवंटित, आपदा प्रबंधन के करेंगे उपाय

राज्य सरकार से मनपा को 7.53 करोड़ रुपए की निधि आवंटित, आपदा प्रबंधन के करेंगे उपाय
  • पंचशील चौक की दुरूस्ती के लिए देंगे निधि
  • वर्धा रोड के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माणकार्य का समायोजन
  • संशोधित रूप में प्रस्तावों को भेजने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन एवं व्यवस्थापन विभाग से हाल ही में मनपा को 7.53 करोड़ की निधि मिली है। इस निधि से वर्धा रोड के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माणकार्य समेत अन्य खर्च के लिए समायोजन करने की जानकारी मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने दी है। इसके अलावा मनपा ने 23 सितबंर को बाढ से नुकसान में क्षतिग्रस्त रास्तों एवं राहत के लिए 234 करोड़ रुपए की निधि का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में से 100 करोड़ देने की घोषणा राज्य सरकार ने शीत सत्र में की थी। प्रस्ताव के प्रमुख प्रावधानों को लेकर अधिकारी तैयारी कर रहे है। 7.53 करोड़ को 23 से 25 सितंबर तक आपातकालीन उपाययोजनाओं में खर्च के रूप में समायोजित किया जाएंगा।

मनपा प्रशासन ने 23 सितंबर को भारी बरसात से अंबाझरी में ओवरफ्लो से शहर में नुकसान हुआ था। इस दौरान 10 जोन क्षेत्रों में रास्तों के साथ ही नाग नदी समेत कई प्रमुख नालों की सुरक्षा दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में दुरूस्ती के लिए 20 अलग-अलग तरह के प्रस्ताव बनाएं हुए है। अब राहत राशि में कटौती के चलते नए सिरे से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के प्रयास हो रहा है। नए संशोधित प्रस्ताव में नालों की सुरक्षा दीवारों की दुरूस्ती के लिए 161 करोड़, 42 करोड़ से क्षतिग्रस्त रास्तों की दुरूस्ती, नाग नदी, पीली नदी समेत अन्य नालों की सुरक्षा दीवार दुरूस्ती करने का प्रावधान किया जाएंगा।

7.53 करोड़ रुपए मिले : राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से आपत्तिग्रस्त बुनियादी सुविधा की दुरूस्ती के लिए 7.53 करोड़ रुपए की निधि का आवंटन हुआ है। मनपा की ओर से अब संशोधित रूप में प्रस्तावों को भेजने का प्रयास होगा। बाढग्रस्त नागरिकों को मुआवजे के लिए 85 लाख रुपए का भुगतान तहसीलदार को होने की जानकारी मिली है। -सदाशिव शेलके, मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी, मनपा

अस्थायी उपाययोजना : राज्य सरकार ने अस्थायी उपाययोजना और पंचशील चौक के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के लिए 7.53 करोड़ रुपए की निधि दी है। इसके अलावा 234 करोड़ रुपए के दुरूस्ती प्रस्ताव में से 100 करोड़ को शीतकालीन सत्र में भी राज्य सरकार ने मान्य कर लिया है। 234 करोड के प्रस्ताव में 161 करोड़ की निधि से सुरक्षा दीवार और 43 करोड़ रुपए से रास्तों की दुरूस्त्ी भी शामिल है। डॉ अभिजीत चौधरी, आयुक्त, मनपा

Created On :   27 Jan 2024 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story