चला बुलडोजर: नाले पर किए 13 अवैध निर्माणकार्य जमींदोज

नाले पर किए 13 अवैध निर्माणकार्य जमींदोज
पानी का बहाव हो रहा था बाधित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग ने गोपाल नगर में नाले पर किए अवैध निर्माणकार्य बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिए। लक्ष्मी नगर जोन के सहायक आयुक्त मिलिंद मेश्राम के मार्गदर्शन में पुलिस बंदोबस्त के बीच कार्रवाई की गई। नाले पर अवैध निर्माण ने पानी के बहाव में बाधा निर्माण की थी। मनपा ने शांता गायकवाड़, सीताराम तांबे, गिरजा करस्कर, भाऊराव चव्हाण, मंदा नगराले, रमेश पटेल, राजू भोंगड़े, इशिका रायपुरे, धनविजय, छाया मेस्कर, रंगारी, सुनीता लांजेवार, डोंगरवार आदि 13 लोगों को मनपा ने 29 जनवरी 2016 को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर जारी आदेश पर मनपा ने अतिक्रमण का सफाया किया। इस दौरान विरोध करने पर कुछ समय के लिए तनाव रहा।

धंतोली जोन अंतर्गत गणेशपेठ में वकार शेख का अवैध निर्माणकार्य तोड़ा गया। सीताबर्डी मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सड़क और फुटपाथ पर लगाई दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण सहायक आयुक्त हरीश राऊत, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले व उपअभियंता अभिजीत नेताम के मार्गदर्शन में विनोद कोकार्डे, पुरुषोत्तम पांडे, महेंद्र सुरडकर तथा प्रवर्तन विभाग के दस्ते ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की।

Created On :   3 Jan 2024 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story