बरसाती बीमारियां: नागपुर में डेंगू, चिकुनगुनिया नियंत्रण से बाहर, रोकथाम में नहीं मिल रही सफलता

नागपुर में डेंगू, चिकुनगुनिया नियंत्रण से बाहर, रोकथाम में नहीं मिल रही सफलता
  • मनपा के दावों पर प्रश्नचिन्ह
  • स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रही
  • फागिंग और स्प्रे करना किया शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया के संक्रमण को रोकने के लिए मनपा प्रशासन से ठोस पहल नहीं हो रही है। मलेरिया और हाथीरोग अधिकारी डॉ मंजूषा मठपति की लापरवाह कार्यप्रणाली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग परेशान नजर आ रहा है। पिछले साल अचानक फागिंग रोकने के चलते शहर में मलेरिया का संक्रमण फैल गया था। इस साल शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया को लेकर स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रही है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष और जोन कार्यालयों के माध्यम से शहर में फागिंग और स्प्रे आरंभ किया है।

चिकुनगुनिया और डेंगू के लगातार संक्रमण के चलते अब मनपा आयुक्त ने कड़े कदम उठाने का निर्देश दिये हैं। ऐसे में अब फॉगिंग और कीटनाशक स्प्रे की घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष ने शहर भर में कामों को पूरा करने के लिए 50 कर्मचारियों की नियुक्ती की है। फागिंग और स्प्रेईंग के जीपीएस ट्रेकर वाले 10 फॉगिंग वाहनों से मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर से निगरानी किया जा रहा है। बावजूद इसके मरीज संख्या बढ़ती जा रही है।

568 रक्त नमूनों की जांच : आशा स्वयंसेविकांओ ने बुधवार तक शहर में 14 लाख 59 हजार 138 नागरिकों समेत 3,56,776 घरांे का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। अब तक 45,770 स्थानों पर बर्तनो समेत अन्य स्थान पर जलजमाव को पाया गया है। इनमें से 11360 स्थानों पर कूलर, 10714 गमले, 2373 मटके, 1828 टायर, 5539 ड्रम, 1813 पक्षी एवं प्राणियों के बर्तनों में लार्वा को पाया गया है। इसके साथ ही अब तक सर्वेक्षण में 13 हजार 953 बुखार वाले नागरिकों की जानकारी ली गई है, इनमें से 568 नागरिकों के रक्त नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। शहर में जनवरी से मई माह तक चिकुनगुनिया के मरीज नहीं थे, लेकिन जून से अचानक संक्रमण बढ़ गया।

माह -चिकुनगुनिया संदिग्ध पाजिटिव

जून- 82- 30

जुलाई - 392- 88

12 अगस्त तक 452 92

कुल 926 210

डेंगू मरीजों की स्थिति

माह डेंगू संदिग्ध पाजिटिव

जनवरी 6 0

फरवरी 22 6

मार्च 8 2

अप्रैल 7 1

मई 20 4

जून 46 8

जुलाई 353 30

12 अगस्त तक 490 22

कुल 952 73

Created On :   14 Aug 2024 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story