असुविधा: नागपुर की ओर आ रही मुंबई मेल हुई बेपटरी - परेशान यात्री, जारी हेल्पलाइन नंबर

नागपुर की ओर आ रही मुंबई मेल हुई बेपटरी - परेशान यात्री, जारी हेल्पलाइन नंबर
  • नागपुर-हावड़ा लाइन ठप
  • दूसरे मार्ग से चलाई जा रही ट्रेनें
  • ट्रेनों के इंतजार में परेशान यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर. तड़के साढ़े 3 बजे उपराजधानी की ओर आ रही हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल में बेपटरी हो गई। गाड़ी के 18 कोच रेल रूट से उतर गए, वहीं बगल वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे में नागपुर-हावड़ा अप-डाउन दोनों ट्रैक ठप हो गए। जिसके कारण नागपुर से हावड़ा आने-जानेवाली ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका गया। बेपटरी हुई ट्रेन को लेकर मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने 3 स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ताकि यात्रियों को अपने परीजन से संपर्क करना संभव हो सके। इस हादसे के कारण हावड़ा लाइन से नागपुर की ओर आनेवाली कई ट्रेनें देरी से आने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल मुंबई जाने के लिए निकली थी। लेकिन तड़के झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवा-बडाबांबो स्टेशन के बीच गाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्री हताहत हो गए हैं। हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे से नागपुर की ओर आने जानेवाली दोनों लाइन प्रभावित होने से ट्रेनों को अलग मार्ग से चलाया गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन पहले नागपुर स्टेशन पर आनेवाली थी। इसके बाद वह मुंबई की ओर जानेवाली थी। नागपुर के मुसाफिरों को दिक्कत न हो इसके लिए स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। इस हादसे से ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे, 18005 हावड़ा-जबलपुर, 12834 हावड़ा-अदिलाबाद, 18477 पुरी एक्सप्रेस, 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 12859 सीएशएमटी-हावड़ा, 12833 अदिलाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया काजीपेठ, बल्लारशाह डायवर्ट की गई है।

रात को ट्रैक प्रभावित होने के बाद यहां से आने-जानेवाली ट्रेनें प्रभावित होने से यात्री परेशान होते रहे। कई ट्रेनें नागपुर स्टेशन पर नहीं आने से इन ट्रेनों से सफर का प्रोग्राम बना चुके लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर तक गाड़ियां घंटों लेट आती रहीं। जो परेशानी का सबब बना।

Created On :   30 July 2024 12:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story