संक्रमण: नागपुर जिले में तेजी से बढ़ रहे मरीज, डेंगू की तुलना में चिकुन गुनिया का प्रकोप अधिक

नागपुर जिले में तेजी से बढ़ रहे मरीज, डेंगू की तुलना में चिकुन गुनिया का प्रकोप अधिक
  • अगस्त के 8 दिन में 22 मरीज मिले
  • डेंगू के 5 मरीज दर्ज हुए
  • ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकोप तेजी से बढ़ रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिले में डेंगू की तुलना में चिकुन गुनिया के मरीज अधिक पाए जा रहे हैं। जनवरी से मई तक चिकुन गुनिया का एक भी मरीज दर्ज नहीं था। जून महीने में 30 व जुलाई में 88 मरीज पाए गए। वहीं अगस्त के 8 दिन में 22 मरीज दर्ज हुए है। शहर में कुल 140 मरीज पाए गए हैं। जुलाई महीने में डेंगू के 30 मरीज पाए गए। अगस्त के पहले सप्ताह में डेंगू के 5 मरीज दर्ज हुए हैं।

ग्रामीण में चिकुन गुनिया के 16 मरीज : ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू व चिकुन गुनिया का प्रकोप बढ़ा है। ग्रामीण में जनवरी से जुलाई तक चिकुन गुनिया के 16 व डेगू के 160 मरीज दर्ज हुए है। डेंगू के कारण मौदा में एक मौत हुई है। पारशिवनी व रामटेक तहसील में चिकुन गुनिया के 4 मरीज पाए गए, वहीं भिवापुर, काटोल, कुही, मौदा, नरखेड व उमरेड तहसील में जुलाई तक चिकुन गुनिया के मरीज दर्ज नहीं है। पिछले 7 महीने में 13 तहसीलों में 118 संदिग्धों की जांच में 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

1193 संदिग्धों में डेंगू के 160 पॉजिटिव : जनवरी से जुलाई तक डेंगू के सर्वाधिक 40 मरीज कुही तहसील में मिले है। इनमें से 18 अकेले जुलाई महीने में मिले है। इसके अलावा हिंगणा में 26, पारशिवनी में 24, रामटेक में 17, उमरेड में 11 डेंगू के मरीज मिले है। काटोल व नरखेड में मरीज नहीं मिले। 13 तहसीलों में डेंगू 1193 संदिग्धों में से 160 पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिला सिविल सर्जन डॉ. निवृत्ति राठोड ने नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।

Created On :   9 Aug 2024 3:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story