- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गश्त के दौरान एमडी विक्रेता पुलिस...
दबिश: गश्त के दौरान एमडी विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़ा , एक आरोपी मौके से हुआ फरार
- नकदी, एमडी व दोपहिया वाहन जब्त
- गिरफ्तार आरोपी ने बताये अन्य के नाम
- पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश
डिजिटल डेस्क, नागपुर । एमडी विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़ा। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर उससे नकदी, एमडी व दोपहिया वाहन जब्त किया गया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडी विक्रेता आरोपी शेख शहबाज शेख इसराईल (26), शिवनकर झोपड़पट्टी, नंदनवन निवासी है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता परिसर में गश्त लगा रहा था। इस दौरान आरोपी शहबाज दोपहिया वाहन पर संदिग्ध स्थिति में जाते हुए दिखाई देने पर दस्ते ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 12.3 एमडी नामक ड्रग्स मिला। पूछताछ में उसने ड्रग्स शोबी नामक पांचपावली निवासी से बेचने के लिए लाने की बात बताई। शोबी पुलिस के हाथ नहीं लगा है, लेकिन शहबाज से नकद 20 हजार, वाहन, मोबाइल और ड्रग्स सहित कुल 1.93 लाख रुपए का माल जब्त कर उसे नंदनवन पुलिस के हवाले कर दिया गया ह। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया।
ले-आउट से डीपी की 4.50 लाख की सामग्री चोरी : इलेक्ट्रिक डीपी की सामग्री चोरी होने की घटना का पर्दाफाश हुआ है। चौबीस घंटे के भीतर क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें हुड़केश्वर थाने के सुपुर्द किया। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया।
1.32 लाख रुपए का माल बरामद : वर्धा रोड पर चिचभवन निवासी प्रदीप प्रभाकर हेटे (40) श्रीकृष्ण लैंड एंड डेवलपर्स में बतौर प्रबंधक हैं। वेला हरीश्चंद्र में उसका ले-आउट है। ले-आउट में उसने इलेक्ट्रिक डीपी लगाने के लिए उपकरण लाकर रखे थे, जो मौका पाकर आरोपी हर्ष बाबू शाहू (20), इंदिरा गांधी नगर, मनोज लालसिंह चौहान (33), विनोबा भावे नगर और अमित राजू शाहू (19), म्हाडा कालोनी निवासी ने गुरुवार को शाम करीब 4 बजे चुरा लिए। माल की कीमत 4.50 लाख रुपए बताई जा रही है। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यूनिट-5 की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों को दबोचा। उनसे चोरी के माल में से 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।
Created On :   18 May 2024 7:32 PM IST