- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मामला गंभीर है - स्कूल बस में...
नागपुर: मामला गंभीर है - स्कूल बस में छात्राओं के साथ अभद्रता पर प्रशासन गंभीर
- स्कूल परिवहन समिति की बैठक कल
- छात्राओं के साथ अभद्रता पर प्रशासन गंभीर हुआ
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्कूल बस में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं आए दिन घट रही हैं। उसे नियंत्रित करने स्कूल बस परिवहन समिति की सोमवार 27 मई को बैठक बुलाई गई है। रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में सुबह 11 बजे बैठक होगी। शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल, जिप सीईओ सौम्या शर्मा बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इन मुद्दों पर मंथन
स्कूल बस में छात्राओं के साथ व्यवहार, क्षमता से ज्यादा छात्रों को लाने-ले जाने पर रोक की उपाय योजना पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया जाएगा। आगामी शैक्षणिक सत्र में स्कूल प्रबंधनों से स्कूल परिवहन समिति की स्थापना, समिति के कार्य, शालेय स्तर पर प्रभावी अमल आदि विषयों के अलावा स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे, स्कूल बस तथा यातायात के अन्य साधनों में सुरक्षित वातावरण सहित पुलिस दीदी, पुलिस काका द्वारा चलाए जाने वाले जनजागरण कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। नागपुर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रबंधन, माध्यम और शिक्षा मंडल के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्राचार्य, मुख्याध्यापक तथा पर्यवेक्षकीय वर्ग बैठक में सहभागी रहेंगे।
Created On :   26 May 2024 10:26 AM IST