- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 7,97,613 ग्राहकों को लगेगा शॉक...
महंगाई: 7,97,613 ग्राहकों को लगेगा शॉक बिजली हो गई महंगी, हो गई 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
- कृषि उपभोक्ताओं की भी झटका
- महंगाई की मार से परेशान हुई जनता
- बिजली बिल में औसतन 7.50 प्रतिशत वृद्धि
डिजिटल डेस्क, अमरावती । नए आर्थिक वर्ष के पहले ही दिन महावितरण ने विद्युत ग्राहकों को बड़ा शॉक दिया। महावितरण की बिजली दर में ईंंधन अधिभार मिलाकर करीब 10 प्रतिशत दर वृध्दि की गयी है। विद्युत नियम आयोग ने मार्च 2023 मंे दो वर्ष के लिए दो चरणों में बिजली दर वृध्दि मंजूर की गयी थी। जिसके चलते यह बिजली दर वृध्दि हो रही है। महावितरण की इस विद्युत दर वृध्दि से जिले के घरेलू, व्यावसायी, औद्याेगिक व कृषि कनेक्शन धारक इस तरह कुल 7 लाख 93 हजार 613 ग्राहक प्रभावित होंगे।
महावितरण ने विद्युत ग्राहकों को बिजली दर वृद्धि ने जोर का झटका दिया है। सोमवार से बिजली बिल में औसतन 7.50 प्रतिशत से वृद्धि होगी। ईंधन अधिभार मिलाकर वह 10 प्रतिशत होगी। राज्य नियम आयोग ने पिछले वर्ष दिये आदेश के अनुसार महावितरण की ओर से यह दर वृद्धि लागू की गई है। जहां एक ओर गर्मी तेज होने लगी है। वहीं महावितरण के विद्युत ग्राहकों को अब दरवृद्धि के कारण अगले महीने के घरेलू बिजली ग्राहकों के बिल में कम से कम 50 रुपये से वृद्धि होगी।
इस तरह की गयी बिजली वृद्धि : घरेलू सिंगल फेज़ के लिए इससे पहले 116 रुपये थे। अब 1 अप्रैल से 128 रुपये लगेंगे। थ्री फेज़ के लिए पूर्व के 385 रुपये की बजाय 425 रुपये । वाणिज्यिक ग्राहकों को पूर्व के 470 रुपए के बजाए 517 रुपए, सार्वजनिक जलापूर्ति के ग्राहकों को 0 से 20 किलो वॉट के लिए पूर्व के 117 रुपए के बजाए 129 रुपए, 20 से 40 किलो वॉट ग्राहक को 142 रुपए बजाए 156 रुपए , 40 किलो वॉट से ज्यादा ग्राहक को पूर्व के 176 के बजाए 194 रुपए स्थिर भार लगेगा।
कृषि ग्राहक को भी झटका : कृषि ग्राहकों को (मीटर न रहने वाले) 5 हॉर्स पॉवर तक पूर्व के 466 रुपए के बजाए 563 रुपए, लघु औद्योगिक ग्राहकों को 20 किला वॉट तक 530 रुपए के बजाए 583 रुपए स्थिर भार लगेगा। स्ट्रीट लाईंट के लिए पूर्व के 129 रुपए के बजाए अब 142 रुपए , सरकारी कार्यालय व अस्पतालों को 20 किलो वॉट तक पूर्व के 388 रुपए के बजाए अब 427 रुपए स्थिर भार लगेगा।
Created On :   2 April 2024 8:52 AM GMT