- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली बिल बकाया रखा तो खैर नहीं,...
वसूली: बिजली बिल बकाया रखा तो खैर नहीं, महावितरण ने 13 दिन में 2,500 बकाएदारों की बिजली काटी
- सबसे ज्यादा 1 हजार 702 उपभोक्ता नागपुर शहर मंडल के
- बकाया बिल वसूली के लिए महावितरण के कर्मचारी-अधिकारी फील्ड में उतरे
- मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने सहयोग करने का किया आह्वान
डिजिटल डेस्क, नागपुर।Mahavitaran disconnected electricity of 2 thousand 509 defaulting consumers in the last 13 days.महावितरण नागपुर जोन के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने बकाया बिल का भुगतान कर सहयोग करने का आह्वान किया है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है, उनमें सबसे ज्यादा 1 हजार 702 बकाएदार उपभोक्ता नागपुर शहर मंडल के और 463 उपभोक्ता नागपुर ग्रामीण मंडल के हैं। इसके अलावा 354 उपभोक्ता वर्धा मंडल के हैं। जिन 2 हजार 509 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई थी, उनमें से 1 हजार 22 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान करने के बाद उनकी बिजली आपूर्ति पूर्ववत कर दी गई।
बकाया बिल वसूली के लिए महावितरण के कर्मचारी-अधिकारी फील्ड में उतरे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने दो माह से बिजली बिल नहीं भरा है उन उपभोक्ताओं को महावितरण की इस मुहिम का सामना करना पड़ा है। बता दें कि महावितरण द्वारा बिजली बिल हर माह भरने का फरमान है लेकिन फिर भी कई उपभोक्ता समय पर बिल नहीं भर पाते। पूर्व में बिजली विभाग कई महीने का बिल बकाया रहने पर भी बिजली नहीं काटता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से महावितरण ने जब से अपने हाथों में बागडोर ली है तब से बकाया वसूली सख्ती से की जा रही है।
बोखारा ग्राम पंचायत से वसूला 10 लाख रु. बिजली बिल : महावितरण के खापरखेड़ा उपविभाग के तहत आने वाली बोखारा ग्राम पंचायत पर महावितरण का 11 लाख 32 हजार 860 रुपए का बिजली बिल बकाया था। महावितरण ने नोटिस जारी करने के बाद ग्राम पंचायत ने एक साथ 10 लाख के बिजली बिल का भुगतान किया।
दिसंबर 2019 से बिल नहीं भरा था : बोखारा ग्राम पंचायत के पास दो बिजली कनेक्शन है। दिसंबर 2019 से बिजली बिल नहीं भरा जा रहा था। महावितरण ने कई बार नोटिस जारी किए थे। एक कनेक्शन पर 7 लाख 82 हजार 880 आैर दूसरे कनेक्शन पर 3 लाख 49 हजार 980, इस तरह कुल 11 लाख 32 हजार 860 रुपए का बिजली बिल बकाया था। बोखारा ग्राम पंचायत ने 13 फरवरी को 10 का धनादेश देकर बकाया बिल का भुगतान किया। कार्यकारी अभियंता दीपाली माडेलवार व उपकार्यकारी अभियंता मंगेश कहाले के प्रयासों से एकमुश्त 10 लाख की बकाया वसूली हो सकी। महावितरण ने दोनों अधिकारियों के काम की सराहना की।
Created On :   14 Feb 2024 4:35 PM IST