- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छतों पर बिजली पैदा करने में...
सोलर योजना: छतों पर बिजली पैदा करने में महाराष्ट्र आगे, रूफटॉप सोलर से पैदा हो रही बिजली- 2026 तक मिलेगी सब्सिडी
- सोलर एनर्जी बिजली उत्पादन का सबसे बेहतर विकल्प
- छतों पर बिजली पैदा करने में महाराष्ट्र आगे
- घर से बिजली पैदा हो रही है
- 31 मार्च, 2026 तक मिलेगी सब्सिडी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अजीत कुमार। रूफटॉप सोलर में महाराष्ट्र 1,852 मेगावाट के साथ गुजरात के बाद दूसरे पायदान पर है। भारत में सोलर एनर्जी बिजली उत्पादन का सबसे बेहतर विकल्प बन रही है। इस क्रम में केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय रूफटॉप सोलर पैनल से 40 गीगावाट बिजली पैदा करने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रहा है। रूफटॉप सोलर योजना चरण-2 के तहत 30 नवंबर 2023 तक देश में रूफटॉप सोलर से 2,651 मेगावाट क्षमता स्थापित करने में कामयाबी मिली है। केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बताया कि रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दोनों चरणों से अभी कुल 10,407 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
यह भी पढ़े -किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर सोलर झटका बैटरी
31 मार्च, 2026 तक मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि चरण-2 रूफटॉप योजना की अवधि 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी गई है। इस कार्यक्रम के तहत सामान्य श्रेणियों के राज्यों के लिए तीन किलोवाट क्षमता के पैनल के लिए प्रति किलोवाट 14,588 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है। मंत्री ने बताया कि चरण-2 कार्यक्रम के पूरा करने पर पर 11,814 करोड़ रूपये खर्च होगा, जिसमें केन्द्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) 6600 करोड़ रूपये और वितरण कंपनियों को 4,985 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन शामिल है।
रूफटॉप सोलर में गुजरात सबसे आगे
रूफटॉप सोलर कार्यक्रम चरण-2 के तहत रूफटॉप सोलर स्थापित करने में अभी गुजरात सबसे आगे है। चरण-2 में गुजरात में 1,956 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि कुल स्थापित संचयी क्षमता की बात करें तो यहां उपलब्धता 3,174 मेगावाट हो चुकी है। चरण-2 के तहत बिजली उत्पादन में केरल दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 211 मेगावाट बिजली रूफटॉप पर पैदा हो रही है। इस मामले में नंबर तीन पर महाराष्ट्र है जहां 117 मेगावाट बिजली रूफटॉप से मिलनी शुरू हो गई है। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो रूफटॉप सोलर में महाराष्ट्र 1,852 मेगावाट के साथ गुजरात के बाद दूसरे पायदान पर है।
प्रत्येक घर को सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने के मकसद चरण-2 के तहत जिन राज्यों में सबसे ज्यादा रूफटॉप सोलर स्थापित हुए उनमें गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी सांची बनी देश की पहली सोलर सिटी
राज्य | चरण-2 के तहत स्थापित क्षमता (मेवा) | कुल स्थापित क्षमता (मेवा) |
गुजरात | 1,957 | 3,174 |
महाराष्ट्र | 117 | 1,852 |
राजस्थान | 67 | 1067 |
केरल | 210 | 591 |
उत्तरप्रदेश | 64 | 176 |
मध्यप्रदेश | 45 | 317 |
क्या है रूफटॉप सोलर योजना?
इस योजना के तहत अगर आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने पर सरकार की अोर से 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। यदि आप 10 किलोवाट लगाते हैं तो सरकार आपको 20 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
Created On :   25 Dec 2023 9:21 PM IST