नागपुर स्टेशन: 6 माह के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, किसी को बच्चा देने वाले थे

6 माह के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, किसी को बच्चा देने वाले थे
  • तेलंगाना में मिले अपहरणकर्ता
  • सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म पर सो रहे एक दंपति के 6 माह के बच्चे का अपहरण हो गया। नींद से जागते ही बच्चे को न देख माता-पिता परेशान हो उठे। जीआरपी में शिकायत दर्ज की गई। सीसीटीवी में बच्चे को एक महिला व पुरुष लेकर संतरा मार्केट की ओर से भागते नजर आ रहे हैं। जीआरपी ने जांच के लिए कुछ टीम बनाई है। उन्हें अलग-अलग जगह रवाना किया गया है। नागपुर रेलवे स्टेशन पर इससे पहले भी बच्चों के अपहरण के मामले हुए हैं, जिसकी गुत्थी आज तक जीआरपी नहीं सुलझा पाई है। ऐसे में क्या इस बच्चे को सकुशल माता-पिता तक वह ला पाएगी, इस ओर हर किसी का ध्यान लगा है।


यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जिनके बच्चे का अपहरण हुआ है, वह दंपति शहर में भिक्षाटन करते हैं। एक युवक व युवती उनसे बुधवार को मिले थे। उन्होंने दंपति को अनेक प्रकार से लालच दिए। उन्हें अच्छा रोजगार दिलाने के वादे के साथ शेगांव चलने को कहा। दंपति की रजामंदी के बाद सभी नागपुर रेलवे स्टेशन पर आए, लेकिन यहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह वहीं प्लेटफार्म नंबर चार पर सो गए। गुरुवार तड़के चार बजे उनके साथ रहने वाले युवक व युवती ने मौका देखकर बच्चे को उठा लिया और भाग निकले। इधर, सुबह नींद खुलने के बाद महिला रोती हुई जीआरपी थाने पहुंची, जहां उसने सारी बात बताई। जीआरपी ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, तो सच्चाई सामने आ गई। मामला अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद जीआरपी ने अलग-अलग टीम बनाकर बच्चे की तलाश में भेजी है।

मोबाइल नंबर से पकड़े गए आरोपी

जीआरपी पीआई मनिषा काशिद ने बताया कि नागपुर जीआरपी ने बच्चे के अपहरणकर्ता को 12 घंटे के भीतर ढूंढ लिया है। आरोपी महिला व पुरुष को तेलंगाना के मंचेरियाल में एक वाहन में पकड़ा गया है। दरअसल, आरोपी व बच्चे के पिता ने रात को गणेशपेठ के बीयर बार में शराब पी थी, जिसके बाद यहां आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट किया था। वहां से उसका मोबाइल नंबर पुलिस को मिला। उसी के आधार पर आरोपी को पुलिस ट्रेस कर रही थी। रात को 6 बजे आरोपी तेलंगाना में मिला। जानकारी के अनुसार, आरोपी यहां से बच्चे को उठाने के बाद पहले ऑटो रिक्शा से राजीव नगर गए। वहां से एक निजी कार से वर्धा गए और वहां से तेलंगाना के मंचेरियाल चले गए थे। यहां किसी ने बच्चे की मांग की थी। बच्चा चोरी कर उसे ले जाकर देने वाले थे। नागपुर में आरोपी को लाने के बाद मामले का खुलासा होगा।

Created On :   7 Jun 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story