असर: मतगणना के चलते तीन दिन बंद रहेगी कलमना मंडी, करोड़ों का कारोबार होगा प्रभावित

मतगणना के चलते तीन दिन बंद रहेगी कलमना मंडी, करोड़ों का कारोबार होगा प्रभावित
  • रोजाना होता है 20 से 25 करोड़ रुपए का कारोबार
  • मंडी पूरी तरह रहेगी बंद, आवाजाही पर भी रोक
  • व्यापारियों ने किया था विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए 3 से 5 जून तक कलमना मंडी बंद रहेगी। मार्केट के भीतर स्थित एक भी मंडी में काम नहीं होगा। तीन दिनों में बाजार में 70 से 80 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होगा। एपीएमसी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलमना मंडी में रोजाना 20 से 25 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। अकेले मिर्च बाजार में इन तीन दिनों में लगभग 25 करोड़ रुपए के कारोबार पर असर पड़ने की बात कही जा रही है। मिर्च के साथ ही अनाज बाजार में गेहूं, तुअर, चना, आलू-प्याज बाजार में लहसुन, अदरक, आलू और प्याज, फल बाजार में आम की बंपर आवक हो रही है। तीन दिन तक मार्केट बंद रहने के कारण मार्केट के भीतर के साथ ही बाहरी क्षेत्र पर भी असर पड़ेगा।

बेरोजगार होंगे हजारों मजदूर मंडी बंद होने के कारण मंडी के भीतर काम करनेवाले हजारों मजदूर बेरोजगार होंेगे। उसी प्रकार मंडी में आनेवाले और यहां से माल भरकर ले जानेवाले छोटे-बड़े लोडिंग वाहनों की आजीविका भी प्रभावित होंगी। सब्जी मंडी, अनाज मंडी, मिर्च मंडी, आलू-प्याज मंडी आैर फल मंडी में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को रोजगार मिलता है। तीन दिन तक सभी के सामने बेरोजगारी की तलवार लटकती रहेगी।

डेढ़ महीने से प्रभावित है कारोबार : नागपुर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हुआ, लेकिन मतपेटियां रखने के लिए इससे पहले ही व्यापारियों को गोडाउन खाली करने के लिए कहा गया था। चुनाव के बाद मतपेटियां यहां लाई गई। चिखली मार्ग का एक साइड पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके बाद 20 मई के बाद से यहां मतगणना की तैयारियां शुरू हो गईं। अनाज बाजार की दुकानों के सामने बैरिकेडिंग की जाने लगी। व्यापारियों के विरोध के बाद काम रोका गया।

मतगणना की व्यवस्था दूसरी जगह करने की अपील की थी : मंडी के व्यापारियों का कहना है कि हम वर्षों से प्रशासन से मतपेटियों को रखने और मतगणना की व्यवस्था शहर में दूसरे स्थान पर करने की अपील की थी। इसके लिए बाकायदा व्यापारियों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन व्यापारियों की मांग की हमेशा अनदेखी की जाती रही है।

Created On :   31 May 2024 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story