तफ्तीश: चोरी के वाहनों के रजिस्ट्रेशन मामला , एप के माध्यम से नहीं हुई थी जांच

चोरी के वाहनों के रजिस्ट्रेशन मामला , एप के माध्यम से नहीं हुई थी जांच
  • संबंधित एप से आसानी से पकड़ी जा सकती थी गलती
  • पुणे में हुई बैठक में शामिल हुए 50 से अधिक अधिकारी
  • बैठक में चोरी के वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुणे में परिवहन आयुक्त द्वारा हाल ही में ली गई बैठक में राज्य भर के 50 आरटीओ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नागपुर ग्रामीण आरटीओ में हुए वाहन रजिस्ट्रेशन मामले की भी चर्चा हुई। इसमें संदिग्ध वाहनों की जांच ‘होमोलोगेशन एप’ के माध्यम से नहीं होने की बात सामने आई है, जबकि इस एप का इस्तेमाल बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन के वक्त करना जरूरी है। ऐसे में आगे से वर्ष 2019 के बाद की कोई भी गाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए आने के बाद इसकी जांच उपरोक्त एप के माध्यम से करने के दिशा-निर्देश परिवहन आयुक्त वि. भीमनवार ने दिए हैं।

दी नई कार्यप्रणाली की जानकारी : आरटीओ की नई कार्यप्रणाली को लेकर इस बार पुणे के नाशिक बायपास स्थित सीआइआरटी इन्टीट्यूट में बैठक हुई थी। इसमें नागपुर ग्रामीण, नागपुर शहर, पनवेल, वाशी, पुणे, ठाणे, मुंबई, चंद्रपुर, मुंबई, अमरावती, नाशिक, बारामती, कोल्हापुर, लातूर, कल्याण आदि आरटीओ कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है, जिसमें नए इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग करने से लेकर विभिन्न चर्चा शामिल थी। नागपुर ग्रामीण आरटीओ में हाल ही में बाहरी राज्य के वाहन रजिस्ट्रेशन मामले को लेकर भी बात उठी। परिवहन आयुक्त द्वारा कहा गया कि अधिकारियों द्वारा किसी भी बाहरी राज्य के वाहनों का रजिस्ट्रेशन करते वक्त ‘होमोलोगेशन एप’ के माध्यम से गाड़ी की जांच जरूरी है, क्योंकि इस एप का अधिकार आरटीओ अधिकारियों को दिया गया है। इस एप की लॉगिन आईडी सभी को दी गई है। इसमें वर्ष 2019 के बाद के सभी वाहनों का डेटा कंपनियों द्वारा फीड कर रखा गया है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन के वक्त यदि किसी भी वाहन का इंजन व चेचिस नंबर इस पर डालें तो वाहन की पूरी जानकारी सामने आती है और फर्जी रजिस्ट्रेशन की आशंका कम रहती है।

सबसे ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन नागपुर ग्रामीण से : इन दिनों नगालैंड, त्रिपुरा व मणिपुर से आने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर बवाल मचा है। इसमें नागपुर ग्रामीण आरटीओ का नाम भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार बैठक में ग्राफ निकालने पर सबसे ज्यादा उक्त राज्यों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन नागपुर ग्रामीण आरटीओ में होने की बात सामने आई है।

Created On :   31 May 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story