- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा में...
नागपुर: कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा में गड़बड़ी, संस्था संचालक और शिक्षा अधिकारियों की सांठ-गांठ
- शहर से 25 किमी दूर सेंटर का चयन
- परीक्षार्थियों में रोष
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी में आयोजित कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात सामने अाई है। नागपुर शहर से 25 किमी दूर एक कॉलेज का टाइपिंग परीक्षा के लिए सेंटर के तौर पर चयन किया गया। दावा है कि फर्जीवाड़ा के लिए कुछ टाइपिंग संस्था संचालक और शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों की सांठ-गांठ से शहर से इतने दूर सेंटर रखा गया।
करीब के केंद्र को प्राथमिकता जरूरी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर शहर में 10 से 14 जून तक अंग्रेजी विषय के लिए और 18 से 20 जून के दौरान मराठी विषय के कम्प्यूटर टाइपिंग की परीक्षा आयोजित की गई है। नियमानुसार टाइपिंग परीक्षा के लिए करीब के सेंटर का चयन करना जरूरी है, लेकिन आरोप है कि परीक्षा सेंटर पर डमी छात्रों द्वारा परीक्षा पास कराने का गोरखधंधा करने के लिए यह सब किया गया है।
यातायात सुविधा नहीं
यह भी दावा किया गया है कि महाल, खरबी, पारडी के परीक्षार्थियों को शहर से 25 किमी दूर वाड़ी दवलामेटी के एक कॉलेज में यह परीक्षा सेंटर दिया है। वह पहाड़ी और गैर-आवासीय क्षेत्र है। यहा सेंटर तक पहुंचने के लिए कोई भी सार्वजनिक यातायात सुविधा न होने की वजह से परीक्षार्थियों को काफी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षार्थीयों में काफी रोष है। परीक्षा में हो रही गड़बड़ी की जांच करने की भी मांग की जा रही है।
Created On :   12 Jun 2024 2:12 PM IST