गिरफ्तारी: चोरी का वाहन लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने 9 वाहनों के साथ किया गिरफ्तार

चोरी का वाहन लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने 9 वाहनों के साथ किया गिरफ्तार
  • आरोपी से 9 दोपहिया वाहन जब्त किए
  • इमामवाड़ा पुलिस ने की कार्रवाई
  • चोरी के 8 मामले हुए उजागर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । चोरी का वाहन लेकर घूम रहे एक शातिर वाहन चोर को इमामवाड़ा पुलिस ने धर-दबोचा। आरोपी का नाम मोहित विनोद मेश्राम (25) रामबाग इमामवाड़ा, निवासी है। आरोपी से पुलिस ने वाहन चोरी के 8 मामले उजागर कर 9 दोपहिया वाहन सहित करीब 2.80 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी ने शहर के कई थाना क्षेत्र से वाहन चुराया है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर-दबोचा : पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 47, इंदिरा नगर, इमामवाड़ा निवासी दिनेश महादेव तिजारे (36) की एक्टिवा वाहन क्रमांक एमएच 31 ईबी-4933 गत 4 मई को राजाबाक्षा हनुमान मंदिर के पास से चोरी हो गई थी। इमामवाड़ा पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना व तकनीक के आधार पर आरोपी मोहित विनोद मेश्राम को चोरी के वाहन के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने इमामवाड़ा इलाके से उक्त एक्टिवा के अलावा एक अन्य एक्टिवा क्रमांक एमएच 49 एजी 0086, अजनी क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर क्र. एमएच 49 बीएल 0441, कोतवाली से एक्टिवा क्रमांक एमएच डीटी 4717, हुड़केश्वर से एक्टिवा क्र. एमएच 49 ए 9890, गणेशपेठ से एक्टिवा क्रमांक एमएच 49 एएक्स 2880, सक्करदरा से एक्टिवा क्रमांक एमएच 49 बीएच 0198, पांचपावली से एक्टिवा क्र. एमएच 49 एएफ 7148 व एक अन्य एक्टिवा क्रमांक एमएच 49 एक्स-3784 चोरी करने की बात कबूल की। आरोपी से अन्य कुछ दोपहिया वाहन बरामद किए जाने की संभावना पुलिस ने जताई है।

दो वाहन चोर पकड़ाए, एक फरार : शहर के अलावा वर्धा से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रितिक दिलीप हेमलानी (22) सिंधी काॅलोनी, खामला, उत्कर्ष सुनील पांडे (21) जुनी बस्ती, खामला निवासी है। फरार आरोपी का नाम मोनीष मनोज चावला सिंधी काॅलोनी निवासी है। अपराध शाखा पुलिस की यूनिट-1 के दस्ते ने कार्रवाई की। आरोपियों से वाहन चोरी के दो मामले उजागर कर 3 दोपहिया वाहन सहित करीब 70 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

नागपुर, वर्धा से चोरी : पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं. 3, सिंधी काॅलोनी, खामला निवासी अमन लक्ष्मण मोहनानी (24) की एक्टिवा क्रमांक एमएच 31 ईवी 2082 घर के सामने से 27 मई 2024 को चोरी हो गई थी। प्रतापनगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। अपराध शाखा पुलिस के उक्त दस्ते ने प्रताप नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त जांच शुरू की। दस्ते ने गुप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रितिक हेमलानी अौर उसके दोस्त उत्कर्ष पांडे को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अपने दोस्त मोनीष चावला के साथ मिलकर नागपुर और वर्धा से दोपहिया वाहनों की चोरी की है। दस्ते ने तीनों वाहनों के साथ दोनों आरोपियों को प्रताप नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Created On :   30 May 2024 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story