एक्सीडेंट: बेकाबू ट्रैक्टर मजदूर के चूल्हे में घुसा, 4 घायल

बेकाबू ट्रैक्टर मजदूर के चूल्हे में घुसा, 4 घायल
ईंट भट्‌ठे के पास चूल्हे पर बना रहे थे भोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराडी क्षेत्र में ईंट भट्टी पर काम करनेवाले एक मजदूर के परिवार के 4 लोगों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में मजदूर, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी जख्मी हो गए। घटना के समय मजदूर का परिवार चूल्हे के पास बैठकर भोजन पका रहा था। पुलिस के अनुसार खुमानसिंह शामलाल मेश्राम (40) ने कोराडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सड़क किनारे बैठे थे : खुमानसिंह ने पुलिस को बताया कि, वह अपने परिवार के साथ सुरादेवी, कोराडी में परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। गत 10 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे वह, उसकी पत्नी शामकली, बेटा तिलक और बेटी संध्या के साथ कोराडी क्षेत्र में हेरीटेज फार्म रिसाॅर्ट के बगल में कमल इमले के ईंट भट्ठे के समीप सुरादेवी, कोराडी में किनारे भोजन पका रहा था। इस दौरान अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए चूल्हे में घुस गया और हादसे में खुमानसिंह मेश्राम, पत्नी शामकली, बेटा तिलक और बेटी संध्या को टक्कर मार दी। हादसे में यह चारों जख्मी हो गए। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

जख्मियों को मजदूरों ने पहुंचाया अस्पताल : आस-पास के बाकी मजदूरों ने जख्मी परिवार को उपचार के लिए मेयो अस्पताल पहुंचाया। खुमानसिंह के बेटे तिलक को मामूली चोटें लगी थीं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। खुमानसिंह, शामकली और संध्या का मेयो अस्पताल में उपचार शुरू है। खुमानसिंह की शिकायत पर कोराडी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कात्रे ने फरार अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   12 Dec 2023 7:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story