हादसा: जनरेटर की चपेट में आई बालिका, गंभीर जख्मी

जनरेटर की चपेट में आई बालिका, गंभीर जख्मी
कामठी रोड पर वैष्णोदेवी नगर में निकली शोभायात्रा में हुई घटना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी- कलमना मार्ग पर वैष्णोदेवीनगर में मंगलवार को गौरा - गौरी शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान डीजे बज रहा था। डीजे की धुन पर कुछ लोग डांस कर रहे थे। इस दौरान घर के बाहर खेल रही 11 वर्षीय बालिका जनरेटर के पट्टे की चपेट में आ गई। उसके सिर के बाल चमड़ी सहित उखड़कर जनरेटर के पट्टे में फंस गए। गंभीर जख्मी बालिका को मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।

घर के समीप हुई घटना : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वैष्णोदेवीनगर कामठी रोड निवासी ईश्वर अंजोले की 11 वर्षीय बेटी मानवी अंजोले के साथ मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे घर के समीप अजीबोगरीब घटना हुई। मानवी अंजोले के घर के सामने से गौरा - गौरी की शोभायात्रा जा रही थी। चर्चा है कि इस दौरान मानवी भी खुले बाल शोभायात्रा में शामिल होकर डांस करने लगी थी, तभी वह जनरेटर की चपेट में आ गई। उसके बाल जनरेटर के पट्टे में फंस गए, जिससे उसके सिर के बाल चमडी सहित उखड़ गए। बालिका लहूलुहान हो गई। जनरेटर को बंद किया गया। इसके बाद उसे मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कलमना थाने के पुलिसकर्मी विजय हटकर गश्त पर थे, वे भी घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर जख्मी बालिका को तत्काल मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। बालिका की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Created On :   15 Nov 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story