- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे...
श्रद्धांजलि: ‘बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे शिक्षाविद डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा’
डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा आदर्श शिक्षक, शिक्षाविद, उत्कृष्ट संपादक, विशिष्ट साहित्यकार, समीक्षक, आलोचक एवं समाजसेवी के रूप में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। यह विचार डा. मिश्रा के स्नेहियों ने डॉ. हंसपाल के निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व्यक्त किए। अर्चना साहित्यिक- सांस्कृतिक संस्था के संरक्षक, हिस्लॉप कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागध्यक्ष और शहर के वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षाविद डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा का हाल ही में देहावसान हो गया था। संस्था के संरक्षक एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. गोविंदप्रसाद उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आयकर कार्यालय के सहायक निदेशक अनिल त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य देवव्रत शाही तथा संस्थाध्यक्ष डॉ. शशिकांत शर्मा मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. हरभजन सिंह हंसपाल एवं स्व.डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा के चित्र को माल्यार्पण किया तथा सभी उपस्थितों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कृष्णकुमार भार्गव, नरेंद्र सिंह परिहार, एस.पी. सिंह, पारसनाथ शर्मा, चंचल सिंह हंसपाल, मोहनलाल, जयप्रकाश सूर्यवंशी,डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी, डॉ. भोला सरोवर, अतुल त्रिवेदी, अनिल मालोकर, डॉ. मधुकर वाघमारे, अविनाश बागडे, डॉ. नीरज व्यास, टीकाराम साहू ‘आजाद’, सरोज व्यास, अमरजीत कौर, शशि भार्गव एवं डॉ. मधुलता व्यास ने स्व. डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए। डॉ. शशिकांत शर्मा ने परमात्मानंद पांडे द्वारा भेजा गया शोक संदेश पढ़कर सुनाया। डा. एच.सी. हंसपाल ने कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रयास किया। अंत में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
Created On :   10 Oct 2023 2:36 PM IST