प्रशिक्षण: भास्कर गरबा वर्कशॉप की दूसरी बैच कल से

भास्कर गरबा वर्कशॉप की दूसरी बैच कल से
दैनिक भास्कर की रंगारंग आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डांडिया की खनक, सुमधुर गरबा गीताें की स्वरलहरियां, कानों में रस घोलते संगीत का जादू कुछ इस कदर सिर चढ़कर बोलने लगता है कि थिरकते पांव थमने से इंकार कर देते हैं। एक के बाद एक कई गीतों की श्रृंखला के साथ लयबद्ध नृत्य करते नर्तकों का दिन-ब दिन उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। गरबा प्रेमियों के इस उत्साह व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए दैनिक भास्कर द्वारा गरबा वर्कशॉप की 7 दिन की विशेष बैच 11 से 17 अक्टूबर तक शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कम समय में गरबा की अधिकाधिक स्टेप्स सीखने की चाहत रखनेवालों के लिए यह विशेष बैच शुरू की जा रही है। इस बैच में 1 ताली, 2 ताली, 3 ताली, हीच के साथ कुछ नई स्टेप्स को जोड़ा गया है। पारंपारिक गरबा नृत्य शैली के सौंदर्य को बरकरार रखते हुए नृत्य की मुद्राओं में परिवर्तन भी किए गए हैं। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि नई स्टेप्स किसी अन्य नृत्य शैली की नकल न हो।

स्कूटर जीतने का सुनहरा अवसर : गरबा वर्कशॉप की विशेष बैच में पंजीकरण करानेवालों को स्कूटर जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। दैनिक भास्कर द्वारा मुख्य प्रायोजक केसर लैंड्स प्रा. लि., सह प्रायोजक आदित्य अनघा मल्टी स्टेट क्रेडिट को-आप सोसायटी, सह प्रायोजक स्वादिति प्रीमियम एन्ड अरोमैटिक, कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर एंव सुंदर बिस्किट्स एन्ड नमकीन के सहयोग से, मोबिलिटी पार्टनर बिगविग हुंडई, बेवरेज पार्टनर पेप्सी, हैपिनेस पार्टनर केक लिंक्स, ज्वेलरी गिफ्ट पार्टनर पारेख आर.वी ज्वेलर्स, राइडिंग पार्टनर - बीगॉस आरोरा ऑटोटेक एल एल पी, केबल पार्टनर बीसीएन न्यूज व सेंट पॉल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सहयोग से गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में शामिल होने तथा पंजीकरण के लिए संपर्क करें: दैनिक भास्कर, विशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फोन क्र. 0712-6642000, मो. क्र.+91-7447443710

डाकल के प्रयोग से नयापन : नई बैच में गरबा नृत्य के दौरान डाकल (डमरू) का प्रयोग सिखाया जाएगा। नृत्य गुरू फेनिल शिकारी ने बताया कि डमरू, झांज और पारंपारिक वाद्ययंत्रों का उपयोग कर गरबा के संगीत को और अधिक कर्णप्रिय बनाने का प्रयास किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को रोजाना 2-2 गानों पर नए-नए आयटम तैयार कर सिखाए जाएंगे। विशेष बैच के लिए 9 कलाकार (कोरियोग्राफर) की टीम तैयार की गई है। यह कलाकार रोजाना नए आइटम का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

विशेष बैच की समय सारणी

11 से 17 अक्टूबर तक के लिए

सुबह दोपहर शाम

8.30 से 9.30 12.15 से 1.15 4.15 से 5.15

9.45 से 10.45 1.30 से 2.30

Created On :   10 Oct 2023 8:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story