नागपुर: सदर फ्लायओवर को लेकर मनपा और एनएचएआई में ठनी, मनपा का हस्तांतरण लेने से इंकार

सदर फ्लायओवर को लेकर मनपा और एनएचएआई में ठनी, मनपा का हस्तांतरण लेने से इंकार
  • स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते मनपा की ना
  • हस्तांतरण लेने से इंकार किया
  • मनपा और एनएचएआई में ठनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के सदर छावनी के चार पहले निर्मित फ्लायओवर के हस्तंातरण को लेकर मनपा और राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण में ठन गई है। इस फ्लायओवर को केन्द्रीय रास्ते विकास निधि से एनएचएआई ने निर्माणकार्य किया है। नियमों के तहत निर्माणकार्य के पूरा होने के बाद दोषनिवारण अवधि (डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड) समाप्त होने के बाद मनपा को हस्तांतरण करना था। फ्लायओवर की दोषनिवारण अवधि 15 जनवरी 2024 को समाप्त हो गई है, लेकिन पुल के अनेक हिस्सों के साथ ही नीचे के हिस्से में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। बंद स्ट्रीट लाइट से परेशानी को लेकर नागरिकों ने मनपा प्रशासन को अनेक मर्तबा शिकायत की है। इन शिकायतों को लेकर मनपा की ओर से एनएचएआई को पत्र भेजने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई। ऐसे में अब मनपा का तर्क है कि पुल के सभी हिस्सों की स्ट्रीट लाइट को पूरी तरह से दुरूस्त और सुचारू रूप में देने पर ही फ्लायओवर का हस्तांतरण लिया जाएंगा। वहीं दूसरी ओर एनएचएअाई के अधिकारियों का दावा है कि स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से सुचारू है। दोनों विभागों की लड़ाई में नागरिकों के बुरे हाल हो रहे है।

क्या है मामला

सदर फ्लायओवर के नीचे के और ऊपरी हिस्से के अनेक लाइट के बंद होने को लेकर नागरिकों की शिकायत मिलती रही है। छावनी वाय प्वाइंट सदर, छिंदवाड़ा रोड, पूनम चेंबर्स पागलखाना चौक, एलआईसी मानकापूर समेत अन्य इलाकों में स्ट्रीट लाइट बंद होने से परेशानी हो रही है। ऐसे में स्थानीय नगरसेवक और नागरिकों की शिकायत के बाद मनपा की ओर से 21 मई 2024 को एनएचएआई को पत्र भेजा गया। इस पत्र में फ्लायओवर निर्माणकार्य करनेवाली ठेका एजेंसी समेत एनएचएआई को तत्काल पहले करने का निर्देश दिया गया था। इस पत्र के जवाब में राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण की ओर से 7 जून को मनपा को पत्र भेजा गया। इस पत्र में बताया गया है कि फ्लायओवर को निर्माणकार्य और विद्युत उपकरण लगाने वाली एजेंसी की दोषनिवारण अवधि (डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड) 15 जनवरी 2024 को पूरा हो चुका है। ऐसे में फ्लायओवर के हस्तांतरण को लेकर औपचारिक रूप से प्रक्रिया करने के लिए मनपा के अधीक्षक अभियंता को सूचना दी जा चुकी है। मनपा के कार्यक्षेत्र में होने के चलते जल्द से जल्द फ्लायओवर का हस्तांतरण लेकर व्यवस्था करने का जवाब भी राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से मिला है।

केन्द्रीय विकास निधि से निर्माणकार्य

शहर के सदर और छावनी परिसर में ट्रैफिक की समस्या को देखते मनपा की ओर से साल 2005-06 में फ्लायआेवर को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन फ्लायओवर के निर्माणकार्य के लिए निधि का अभाव होने से काम को मंजूरी नहीं मिल पाई। साल 2014 में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने केन्द्रीय रास्ते विकास निधि से 219 करोड़ रुपए की निधि सदर फ्लायओवर निर्माणकार्य के लिए आवंटित की है। करीब 3.96 किमी लंबाई वाले फ्लायओवर को वाय आकार में तैयार किया गया है। संविधान चौक टी प्वाइंट से काटोल रोड और कोराडी रोड पर समाप्त होता है। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण की ओर से फ्लायओवर को तैयार किया गया है। 2 जनवरी 2020 को औपचारिक रूप से जनता के लिए आरंभ कर दिया गया है।

एनएचएआई से बातचीत जारी

राजेन्द्र राठौड़, कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग, मनपा के मुताबिक शहर के सदर फ्लायओवर को हस्तांतरण करने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से पत्र मिला है। एनएचएआई से तकनीकी पहलुओं को लेकर चर्चा की जा रही है। तकनीकी पहलुओं पर सहमति के बाद मनपा प्रशासन फ्लायओवर का हस्तांतरण लेगी।

मनपा से चर्चा जारी

सी एम सिन्हा, प्रकल्प संचालक, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के मुताबिक सदर फ्लायओवर को हस्तांतरण करने से पहले पूरी व्यवस्था को क्रियान्वित करने के बाद ही सौंपा जाएंगा। मनपा के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है, जल्द ही फ्लायओवर को हस्तांतरण किया जाएंगा।

इन स्थानों की समस्या

तिड़के विद्यालय से वाइ प्वाइंट तक पुल के नीचे 15 लाईट बंद

वाइ प्वाइंट से पूनम चेंबर तक पुल के नीचे 18 लाईट बंद

पूनम चेंबर से क्रिडा चौक संकुल गेट तक 21 लाईट बंद

उड़ानपुल पर एलआईसी चौक से क्रिडा संकुल और तिड़के विद्यालय तक 24 लाईट बंद

उड़़ानपुल के नीचे दोनों ओर एलआईसी चौक से क्रिडा संकुल और तिड़के विद्यालय तक 110 लाईट बंद

अशोक चौक से एलआईसी चौक तक 14 लाईट और साधु वासवानी पुतले के समीप 10 फ्लड लाईट और 16 मीटर हाईमास्ट लाईट बंद

वाइ प्वाइंट से मेश्राम चौक तक 7 लाईट बंद। इसके साथ ही पुल के नीचे लगे 24 फ्लडलाईट बंद

Created On :   15 July 2024 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story