- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सप्ताह भर चलेगी धरमपेठ जोन में...
साफ-सफाई: सप्ताह भर चलेगी धरमपेठ जोन में जलकुंभ की सफाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका और ऑरेंज सिटी वॉटर वर्क्स की ओर से धरमपेठ जोन में जलकुंभ की सफाई की समय सारिणी की घोषणा की गई है। ऐसे में अगले दो सप्ताह बारी-बारी से कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इन इलाकों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से घरों में पानी संचय करने का आवाहन किया है। समय सारिणी के मुताबिक 17 नवंबर से 22 नवंबर तक सफाई प्रस्तावित है।
समय सारिणी इस प्रकार है : सेमिनरी हिल्स परिसर में शुक्रवार 17 नवंबर को जलकुंभ सफाई : कृष्णा नगर, धम्म नगर, पंचशील नगर, आजाद नगर, न्यूताज नगर, आयबीएम रोड, राजीव गांधीनगर, आदिवासी (गोंड) मोहल्ला, मानवता नगर, सरुेंद्रगड, मानवसेवा नगर, राजस्थानी मोहल्ला होंगे प्रभावित।
यूनिवर्सिटी कॅम्पस परिसर में शनिवार 18 नवंबर को सफाई : जूना फुलताला, नवीन फुटाला, हिंदुस्तान कॉलोनी, संजय नगर, ट्रस्ट लेआउट, जय नगर, पांढराबोडी, सुदामा नगरी इलाके प्रभावित रहेंगे।
दाभा परिसर में सोमवार 20 नवंबर को सफाई का काम : दाभा बस्ती, वेलकम सोसायटी, आशादीप सोसायटी, आदिवासी समाज, सरकारी प्रेस सोसायटी, गुरुदत्त सोसायटी, मेट्रोसिटी सोसायटी, गणेश नगर, शिवहरे लेआउट, संत जगनाडे सोसायटी, न्यू शांति नगर, हिल व्यू सोसायटी, ठाकरे-ले-आउट, उत्कर्ष नगर, एयरफोर्स कॉलनी, आशा बालवाडी में जलापूर्ति बाधित रहेगा।
टेकड़ी वाड़ी परिसर में मंगलवार 21 नवंबर को जलकुंभ की सफाई : गायत्री नगर, मनोहर विहार कॉलनी, कृष्णा नगर, सरोज नगर, चिंतामणी नगर, अणुशक्ति नगर, गौतम नगर, टेकडी वाडी झोपड़पट्टी, वैष्णो माता नगर समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
Created On :   16 Nov 2023 12:00 PM IST