धोखाधड़ी: रकम दोगुना करने का झांसा देकर व्यापारियों से 2 करोड़ की ठगी करने वालों पर मामला दर्ज

रकम दोगुना करने का झांसा देकर व्यापारियों से 2 करोड़ की ठगी करने वालों पर मामला दर्ज
  • कोल ट्रेडिंग कारोबारी व 3 लोगों को लगाई चपत
  • 3 लोगों से दो करोड़ की ठगी
  • दो आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कंपनी में निवेश करने पर एक वर्ष में दोगुना रकम करके देने का झांसा देकर शहर के कोल ट्रेडिंग कारोबारी सहित 3 लोगों से दो करोड़ की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बीएस इस्पात कंपनी के प्रबंधक संचालक और लेखापाल के खिलाफ धंतोली थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है। जिन आरोपियों पर यह मामला दर्ज किया गया है, उनके नाम भवानी प्रसाद मिश्रा और सागर रामचंद्र कासनगोट्टूवार है। भवानी प्रसाद मिश्रा, कंपनी का एमडी है, जबकि सागर कंपनी का सीएफओ है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी फरार है।

6 साल पहले हुई थी मुलाकात : कारोबार के सिलसिले में राजेश की भवानी प्रसाद मिश्र से करीब 6 वर्ष पहले मुलाकात हुई थी। उस दौरान भवानी प्रसाद मिश्रा ने उन्हें बताया कि वह बीएस इस्पात लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। कंपनी का कार्यालय चिंतामणि अपार्टमेंट धंतोली नागपुर में स्थित है। एक दिन उस कंपनी के अकाउंटेंट सागर कासनगोट्टूवार ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि अगर तुम अपने पैसे कोल की कंपनी में निवेश करोगे, तो एक साल में तुम्हारा पैसा दोगुना हो सकता है।

इन्होंने कई लोगों को ठगा है : सूत्रों ने बताया कि बीएस इस्पात लिमिटेड के अधिकारी भवानी प्रसाद मिश्रा और सागर कासनगोट्टूवार ने इसके पहले भी अनेक लाेगों से पैसा लेकर ठगा है। बताया जाता है कि विनायक ट्रेडिंग कार्पोरेशन का 55 करोड़ का मामला एमसीएलटी कोर्ट मुंबई में अब भी चल रहा है।

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लॉट नंबर 100/ए , फ्रेंडस कॉलोनी काटोल रोड नागपुर निवासी राजेश कुमार गया सिंह (38) ने धंतोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह कोल ट्रेडिंग, कोल ट्रांसपोर्ट व माइनिंग का व्यवसाय करता है। उसकी अभिनव ट्रेडर्स नामक कंपनी है। 8 अप्रैल 2022 से 29 मार्च 2023 के दरमियान उससे और उनके दो परिचितों के साथ निवेश कराने के नाम पर ठगी की गई। मामला कोयले की एक जानी मानी बीएस इस्पात कंपनी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में राजेश कुमार गया सिंह ने गत 19 सितंबर 2023 को धंतोली थाने में शिकायत की। मामले की जांच पूरी होने पर गत 14 जनवरी 2024 को बीएस इस्पात कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और अकाउंटेंट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

योजना सुनकर लोग जुड़ने लगे थे : राजेश का कहना है कि मेरे करीबी ब्रिजेश हिम्मतलाल अग्रवाल और मेधा किशोर अग्रवाल कंपनी के ऑफिस में थे। तभी भवानी प्रसाद मिश्रा और सागर कासनगोट्टूवार ने आकर हम तीनों को रकम दोगुनी करने की योजना बताई। हम तीनों ने भरोसा किया। 08 अप्रैल 2022 से दिनांक 29 मार्च 2023 तक अभिनव ट्रेडर्स के खाते से मैंने भवानी प्रसाद मिश्रा के खाते में 1,34,35,000 रु. भेजे। उन्होंने मेरे 47,00000 रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन 87,35,000 रुपए आज तक नहीं लौटाए। ब्रिजेश हिम्मतलाल अग्रवाल और मेधा किशोर अग्रवाल ने भी क्रमश: 50 लाख रुपए और से 58 लाख रुपए इस कंपनी में निवेश किए हैं। उन दोनों की भी राशि अब तक वापस नहीं की गई है। दोगुना रकम देने का झांसा देकर उक्त आरोपी ने कुल 1 करोड़ 95 लाख 35 हज़ार रुपए का चुना लगाया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

कंपनी के कोयला चोरी का मामला भी चर्चित रहा : ज्ञात हो कि, 10 जुलाई 2023 को सीवीसी पोर्टल पर मुकुटबन स्थित बीएस इस्पात कोल ब्लॉक मारकी-मांगली के कोयले की हेराफेरी कर 16 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला उजागर हुआ था। यह लगभग 40 हजार मीट्रिक टन कोयला चोरी होने का मामला था। यह मामला विधानसभा में भी जमकर गूंजा था। सीबीआई जांच की मांग भी उठी थी। उस समय भी कंपनी के संचालक मंडल के भवानी प्रसाद मिश्रा, आदित्य मल्होत्रा, आशीष पंडित तथा खदान प्रबंधक अजय प्रजापति की मिलीभगत से कोयले की हेराफेरी का आरोप लगा था।

वणी में थी बी एस इस्पात की कोयला खदान : विदर्भ के ब्लाक डायमंड के नाम से प्रसिद्ध चंद्रपुर और यवतमल के वणी क्षेत्र में से वणी शहर के कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही बीएस इस्पात की निजी कोयला खदान थीं, जिसमें करोड़ों की रॉयल्टी घोटाला किए जाने की बात को लेकर जांच जारी है। करोड़ों रुपए का कोयला घोटाला यहां होने की चर्चा हैं। इसमें इस बीएस इस्पात कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, संचालक, अधिकारी सहित अन्य ट्रांसपोर्टर्स का भी समावेश होने की बात कही जा रही है। इस खदान से निकलने वाला कोयला वणी के लाल पुलिया में खाली प्लाट पर रखकर बेच कर अधिक मुनाफा कमाया जाता था।

Created On :   16 Jan 2024 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story