छापा: पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 17 जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर  17 जुआरियों को किया गिरफ्तार
  • नकद 2.34 लाख, चार पहिया सहित 14.48 लाख का माल जब्त
  • आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा
  • सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी(नागपुर)। उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के नेतृत्व में रविवार काे बुटीबोरी थाना क्षेत्र के खरसोली शिवार में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 17 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उपविभागीय अधिकारी ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने के बाद बुटीबोरी व एमआईडीसी-बोरी थाने के अधिकारी व कर्मियों की एक टीम बनाई गई। और इस टीम ने जुआ अड्डे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी सोहल नवाब अंसारी, मोमिनपुरा, रूपेश गिरंपुजे, रामनगर, वर्धा, सेवक चौधरी, भुजाड़े मोहल्ला, नागपुर, रोशन पानबुड़े, गाड़गेबाबा नगर, नागपुर, यश पड़ोले, गोपाल नगर, नागपुर, गजानन पाटील, नरेंद्र नगर, नागपुर, संतोष वेलतुलकर, जूनी मंगलवारी, नागपुर, सलाउद्दीन वल्द गसुद्दीन, मोमिनपुरा, रूपेश सोलिया, टिमकी बाजार, नागपुर, आकाश इंगले, गोपाल नगर, नागपुर, प्रणय गायकवाड़, सावित्रीबाई नगर, मानेवाड़ा, रवि मोहिते खरबी चौक, शेष नगर, नागपुर, अर्जुन राणा व योगल पटले, दोनों मानवशक्ति ले-आउट, बहादुरा नागपुर, रोहित ठाकरे, शिवनगांव पुनवर्सन, चिचभवन, नागपुर, सुनील बिनेस, रेणुका माता नगर, नागपुर तथा अनिल भैयाजी राऊत (45), धांडे किराना के समीप, न्यू बीड़ीपेठ, नागपुर निवासी को हार-जीत की बाजी लगाते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। पुलिस ने नकद 2.34 लाख, 14 मोबाइल, 1 चारपहिया, 12 दोपहिया, ऐसा कुल 14.48 लाख का माल जब्त किया।

अड्डा सोनू उर्फ ऐल्या मेश्राम का है : जुआ अड्डा सोनू उर्फ ऐल्या मेश्राम द्वारा संचालित करने की जानकारी मिली है। पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ बुटीबोरी पुलिस स्टेशन में धारा 4,5 महाराष्ट्र जुआ अधिनियम व सहधारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई डीवाईएसपी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश पालीवाल, पुलिस हवलदार प्रवीण देव्हारे, अरुण कावले, जयसिंगपुरे, रोशन बावने, गौरव मोकड़े, पांडुरंग मुडे, गजानन पंचबुधे आदि ने की।

Created On :   27 May 2024 2:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story