खेती-किसानी: खरीफ सीजन के लिए प्रशासन भी तैयार, फर्जी बीज बेचनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

खरीफ सीजन के लिए प्रशासन भी तैयार, फर्जी बीज बेचनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
  • अलग-अलग टीमें कर रही है काम
  • बीज बैग और पैकेट पर क्यूआर कोड लगाया
  • प्रतिबंधित एच. टी. बी. टी. बीज बेचने वालों की खैर नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश डा. विपिन इटनकर ने कहा कि फर्जी कंपनियों के माध्यम से किसानों को बीज एवं उर्वरक में किसी प्रकार की हानि न हो इसका ध्यान कृषि विभाग द्वारा विभिन्न टीमों के माध्यम से रखा जा रहा है। फर्जी बीज व अन्य कृषि सामग्री बेचनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके प्रतिष्ठान के माध्यम से कोई फर्जी सामग्री न बेची जाए। वे जिलाधीश कार्यालय स्थित बचत भवन में आयोजित खरीफ मौसम के लिए बीज एवं अन्य सामग्रियों की समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी रवींद्र मनोहरे, महाबीज के जिला प्रबंधक गणेश चिरुतकर, राष्ट्रीय बीज निगम के विभागीय प्रबंधक नितिन मोरानिया, ज्ञानेश्वर तसरे, जिला परिषद कृषि मिशन अधिकारी जयंत काउटकर, डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पद्मावार और अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

72 व्यापारियों पर किए थे मामले दर्ज : उन्होंने कहा कि किसानों को बीज के मामले में धोखे का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार ने प्रत्येक बीज बैग और पैकेट पर क्यूआर कोड लगाकर उसे प्रमाणित किया है। जिले में सोयाबीन, कपास और धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसलें हैं। मांग को देखते हुए तीनों प्रकार के बीज और अन्य कृषि सामग्रियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। कुछ व्यापारी अपने फायदे के लिए किसानों को गुमराह करने और फर्जी बीज बेचने की कोशिश करते हैं। पिछले साल 72 व्यापारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे और इस साल भी जिले में लगभग 42 मोबाइल टीमें काम कर रही हैं। यदि कहीं भी फर्जी बीज बेचा जा रहा हो अथवा प्रमाणित बी.टी. कपास के बीजों के बजाय भारत में प्रतिबंधित एच. टी. बी. टी. बीज किसी ने बेची तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधीश द्वारा दी गई है।

13 टिकट दलालों पर कार्रवाई : ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दपूम रेलवे नागपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त दीप चन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में रेल आरक्षित ई-टिकटों/काउंटर टिकटों का अवैध व्यापार कर दलाली करने वालों के विरुद्ध मई महीने में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आरपीएफ नागपुर मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा मई माह में कुल 13 दलालों पर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए नागपुर मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया। जिसमें रेसुब पोस्ट ईतवारी-02, मोतीबाग-01, भंडारा-02, गोंदिया-01, डोंगरगढ-01, नैनपुर-03, छिंदवाड़ा-03 द्वारा मामले पंजीबद्ध किये गए। जब्त की गई सामग्री में भविष्य में यात्रा करने वाली कुल- 08 टिकट मूल्य- 18304.9/- एवं पुरानी यात्रा टिकट कुल-159, मूल्य-221527.87/- की टिकट शामिल हैं। साथ ही अवैध टिकट को बनाने में प्रयुक्त सामग्री कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटाप , मोबाइल आदि भी जप्त किया गया। नागपुर मंडल द्वारा लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।

Created On :   16 May 2024 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story